शिक्षक विश्नोई ने विद्यार्थियों को वितरित किए परीण्डे
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
धोरीमन्ना:-गर्मियों में जैसे-जैसे पारा चढ़ता है,पक्षियों के लिए दाना-पानी ढूंढ पाना भी उतना ही मुश्किल होता है। ऐसे में कई बेजुबान पक्षी दाना-पानी नहीं मिलने की वजह से अपनी जिंदगी भी नहीं बचा पाते। साथ ही शहरीकरण बढ़ने से पक्षियों की जीवनचर्या ओर मुश्किल हो गई है। उनके लिए बेहतर जरुरी खाद्य सामग्री एवं पानी को ढूंढ पाने में जीवन संकट में पड़ जाता है। कई बेजुबान पक्षी इस भीषण गर्मी में प्यास से छटपटाते हुए दम तोड़ देते हैं। इसके लिए उन पक्षियों के लिए पानी उपलब्ध कराया जाए, ताकि वे पानी की तलाश मे दम न तोड़ सके।इसी सोच और भाव को आगे बढाते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाबूबेरा में कार्यरत पर्यावरण सेवक व स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई ने विद्यार्थियों को परीण्डे वितरित कर उसमें रोज पानी भरने व चुग्गा डालने का संकल्प दिलाया।शिक्षक विश्नोई पिछले कई वर्षों से हर गर्मी के मौसम में बेजुबान पक्षियों के लिए चुग्गे पानी हेतु विद्यार्थियों को परीण्डे वितरित कर उन्हें पक्षी सेवा से जोड़े रखने का अनूठा कार्य कर रहें हैं साथ ही पूरे विद्यालय परिसर को पेङ-पौधों से सुसज्जित कर उस पर परीण्डे लगाकर उसमें हमेशा पानी भरते रहते हैं जिसके कारण विद्यालय परिसर हजारों पक्षियों का आश्रय स्थल बन जाता है।शिक्षण के साथ-साथ विद्यार्थियों में सेवा भाव के विचार भी भरते हैं ताकि बच्चे बङे होकर संस्कारवान बन सके और परमार्थ के कार्यों में भी सहयोग कर सकें।