रैणी क्षेत्र की कटी घाटी में हत्या कर पटरियों पर डालने का मामला दर्ज:शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा

May 23, 2024 - 15:18
 0
रैणी क्षेत्र की कटी घाटी में हत्या कर  पटरियों पर डालने का मामला दर्ज:शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा

राजगढ़ (अलवर)
आगरा-बांदीकुई रेल मार्ग के समीप रैणी थाना क्षेत्र के कटी घाटी में हत्या कर ट्रेन की पटरी पर डालने का मामला रैणी थाने में दर्ज हुआ है। रैणी थानाधिकारी प्रेमलता वर्मा ने बताया कि सुबह स्टेशन मास्टर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति की ट्रेन की कट जाने से मृत्यु हो गयी है। सूचना पर मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले रैणी चिकित्सालय की मोर्चरी में पहुंचाया। इस सम्बन्ध ने मृतक के परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज करवाया गया। जिसको लेकर मौके पर एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया। टीम ने मौके पर घटना से जुड़े साक्ष्य जुटाए। उन्होंने बताया कि मृतक  ग्राम उकेरी निवासी खेमराज मीणा के भाई ने दर्ज कराया है कि गांव के ही तीन जनो ने खेमराज के साथ मारपीट की व उसकी बाईक छीन ली। मृतक खेमराज ने मारपीट के दौरान अपने भाई व चाचा के लड़के को फोन किया था और बताया कि टिन्या वगैरहा तीन जनो ने मेरी बाइक छीन ली है ओर मारपीट कर रहे हैं। मुझे बचा लो। रात को परिजनो ने खेमराज को ढूंढा लेकिन कही नही मिला। सुबह रेलवे लाइन पर शव मिला है। मृतक के भाई की रिपोर्ट पर रैणी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के शव का रैणी अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

  • अनिल गुप्ता 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................