लापता दो भैंसों को ढूंढने जंगल में गया किसान:जंगली जानवर ने किया शिकार,मुआवजे की मांग
बानसूर (अलवर)
बहराम का बास (बानसूर) निवासी हनुमान यादव (55) की 2 भैंस जंगल मे लापता हो गई थी जहां वह दो दिन पहले पशुओं की तलाश में जंगल की ओर गया था। जहां जंगल में लापता हुई दो भैंसों की तलाश करने पहुंचे किसान का अज्ञात जानवर ने शिकार कर लिया। किसान का शव जगह-जगह से नोचा हुआ मिला। मामला बानसूर के लेकड़ी गांव का गुरुवार सुबह 8 बजे का है।
किसान के बेटे रोशन यादव ने बताया दो दिन पहले दो पशु खो गए थे। उनकी तलाश करते हुए पिता 21 मई की सुबह 6 बजे लेकडी के जंगल में गए थे। शाम तक वापस नहीं लौटे तो आस-पास तलाश की गई, लेकिन पता नहीं चला। पिता की तलाश करते हुए गुरुवार सुबह भी लेकडी गांव गए। ग्रामीणों से पूछताछ की तो पता चला कि एक व्यक्ति को इधर जाते हुए देखा था। इस पर जंगल में तलाश करने पहुंचे तो रास्ते में शव मिला। सूचना पर बानसूर डीएसपी सत्यप्रकाश मीणा, एसीआई राजेंद्र प्रसाद मौके पर पहुंचे। परिजन और ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़ गए और शव उठाने से मना कर दिया। अधिकारियों ने करीब 2 घंटे की समझाइश के बाद 5 लाख रुपए मुआवजे का आश्वासन दिया। अफसरों ने कहा- मेडिकल रिपोर्ट आने पर मुआवजा दिया जाएगा।
रेंजर दलीप कुमार ने बताया कि वन्य जीव के हमले से मौत की पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट आने पर ही पता लगेगी। अगर वन्य जीव के हमले से मौत होने की पुष्टि होती है तो 5 लाख रुपए तक मुआवजा विभाग की ओर से दिया जाएगा। घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई है।