वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक पूर्ण प्रकाश यादव की अनूठी पहल: बेजुबान पक्षियों के लिए लगाए परिंडे
श्रीमाधोपुर (सुमेर सिंह राव) श्रीमाधोपुर के पास स्थित अरनिया गांव में सोमवार को वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक पूर्ण प्रकाश यादव के नेतृत्व में जगह-जगह बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए l इस दौरान वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक पूर्ण प्रकाश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि गर्मियों के मौसम में बेजुबान पक्षियों के लिए अधिक से अधिक परिंदे लगाकर पुण्य का कार्य करें एवं परिंडो में रोज पानी डालने का संकल्प लें l इस मौके पर राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष एवं समाजसेवी मदनलाल भावरिया, प्रदीप यादव विनायक गारमेंट्स, शंकर युवा शक्ति, बलराम यादव संभाग मंत्री अखिल भारतीय यादव महासभा, नरेंद्र जादिम समाजसेवी, रोशन यादव वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक व कृषि विशेषज्ञ, नागरमल श्री बालाजी सीड्स, अशोक बाडीगर समाजसेवी, प्रकाश यादव वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक, जगतपाल यादव शुभम ईमित्र, राहुल यादव युवा शक्ति, सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे l