जखोडा़ के सुभाष चन्द्र खटाणा बने जिला अध्यक्ष, उदावास के शहीद स्मारक पर 73 वीरों को दी श्रद्धांजलि

May 27, 2024 - 19:28
 0
जखोडा़ के सुभाष चन्द्र खटाणा बने जिला अध्यक्ष, उदावास के शहीद स्मारक पर 73 वीरों को दी श्रद्धांजलि

झुंझुनूं (सुमेर सिंह राव)  उदावास गांव में स्थित भगवान देवनारायण मंदिर परिसर में गुर्जर अधिकारी कर्मचारी कल्याण परिषद के पुर्व जिला अध्यक्ष भोलाराम गुर्जर के आह्वान पर एक कमेटी का आयोजन किया गया। इस दौरान मंदिर परिसर में गुर्जर आरक्षण आंदोलन के दौरान 73 वीरों की शहादत के उपलक्ष में बने गुर्जर शहीद स्मारक पर समाज के गणमान्य लोगों ने गुर्जर आरक्षण आंदोलन में शहीद हुए 73 वीरों को हवन में आहुतियां देकर पुष्प चक्र एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने कहा कि समाज के 73 वीरों की शहादत ने समाज को बहुत कुछ सिखाया है। इनकी शहादत को व्यर्थ नहीं जाने दिया जायेगा ।जिसके बाद मिटिंग का आयोजन किया गया। जखोडा़ के सुभाष चन्द्र खटाणा को जयपुर प्रांतीय अधिकारियों की मोजुदगी में सर्वसहमति से अध्यक्ष चुना गया। नवनियुक्त अध्यक्ष खटाणा ने सम्पूर्ण कार्यकारिणी तथा दुर दराज से आये गणमान्य लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि संगठन के द्वारा मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है उसको पुर्ण निष्ठा एवं जिम्मेदारी के साथ निभाना ही मेरा प्रथम लक्ष्य है । राजेश खटाणा किशोरपुरा ने बताया कि मिटिंग के दौरान जयपुर के दुर्गापुरा में गुर्जर समाज के निर्माणाधीन छात्रावास में सहयोग के रूप में 1 लाख रुपए धीरसिंह धाबाई एसोसिएट प्रोफेसर,एक कमरा निर्माण प्रदेश उपाध्यक्ष पीडी गुर्जर,100000 रुपए झुंझुनूं जिला अध्यक्ष सुभाष चन्द्र खटाणा,1 लाख रुपए मनिष गुर्जर नवलगढ़, 51000 रुपए पुर्व जिला अध्यक्ष भोलाराम गुर्जर, 51000 रुपए नाहर सिंह चारणवास,11 हजार रुपए धन सिंह गुर्जर ने देने की घोषणा की है । इस अवसर पर देवनारायण मंदिर के महन्त बच्चनाराम गुर्जर, गुर्जर अधिकारी कर्मचारी कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष पीडी गुर्जर, प्रदेश महासचिव हंसराज गुर्जर पूर्व जिला अध्यक्ष अर्जुन लाल गुर्जर, देवसेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर केसरीपुरा, अखिल भारतीय गुर्जर देवसेना नीमकाथाना जिला अध्यक्ष राजेश खटाणा किशोरपुरा, ख्यालीराम गुर्जर सीकर, जसवीर गुर्जर भरतपुर, प्रकाश गुर्जर अडुका, नाहरसिंह गुर्जर, धन सिंह गुर्जर, बीरबल सिराधना बुडानिया, हवलदार मक्खन दौराता बुडानिया, मनीष कुमार गुर्जर नवलगढ़, नरपत सिंह धाबाई चिड़ावा, प्रभु राम गुर्जर निराधनूं, राकेश कुमार किशोरपुरा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................