जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय एंटी रैंगिग कमेटी का गठन
भरतपुर, 30 मई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय एंटी रैगिंग कमेटी का गठन किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर मृदुल कच्छावा, सम्बंधित विश्वविद्यालय एवं कॉलेज संस्थानों के प्रमुख सदस्य के रूप में व अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन नीरज कुमार मीना सदस्य सचिव के रूप में समिति में शामिल हैं साथ ही स्थानीय मीडिया के प्रतिनिधि, जिला स्तरीय गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि (युवा विकास कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से जुड़े हुए) एवं छात्र संगठन के प्रतिनिधि भी इस कमेटी में शामिल रहेंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ संस्थागत प्राधिकारी रैंगिंग की परिभाषा के अन्तर्गत आने वाली घटनाओं पर निगरानी सुनिश्चित करेंगे।