सुमंगल सेवा संस्थान द्वारा आयोजित कला अभिरुचि शिविर का रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ हुआ समापन

Jun 2, 2024 - 18:24
 0
सुमंगल सेवा संस्थान द्वारा आयोजित कला अभिरुचि शिविर का रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ हुआ समापन

भीलवाडा : राजकुमार गोयल

सुमंगल सेवा संस्थान द्वारा आयोजित किए जा रहे पंद्रह दिवसीय कला अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह अत्यंत धूमधाम से मनाया गया ।  आयोजन संयोजक विजय लक्ष्मी समदानी  ने बताया कि संस्थान द्वारा विगत पंद्रह दिनों से आर सी व्यास काॅलोनी स्थित वार्ड संख्या 8 स्कूल मे चलाए जा रहे ग्रीष्मकालीन कला अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह की शुरूआत जिला उपखंड अधिकारी  आव्हाद निवृत्ति सोमनाथ , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मांडल  मेघा गोयल तथा अध्यक्ष शिव नुवाल द्वारा मां सरस्वति के समक्ष दीप प्रज्वलित करने के साथ ही दुपट्टा ओढाकर की गई । 
इसके पश्चात शिविर मे प्रशिक्षण प्राप्त बालक बालिकाओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियाॅ दी गई और आगंतुक सभी अतिथियों द्वारा शिविर मे प्रशिक्षण देने वाले सभी कला गुरूओं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर जिला उपखंड अधिकारी ने अपने वक्तव्य मे बताया कि शिविर के माध्यम से समाज मे छिपी हुई प्रतिभाओ को सभी के सामने लाने का यह बेहद सराहनीय प्रयास है वहीं  मेघा गोयल (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मांडल) ने  महिलाओ को सामाजिक संरचना का मुख्य आधार बताते हुए संस्थान द्वारा  महिलाओ तथा बालक बालिकाओं को  विभिन्न कला क्षैत्र मे प्रशिक्षण देकर स्वावलंबी तथा आत्मनिर्भर बनाने की दिशा मे बेहतर कदम बताया। 
इसके पश्चात आगंतुक अतिथियों द्वारा  मेहंदी , केलिरोग्राफी का प्रशिक्षण प्राप्त बालक बालिकाओं द्वारा लगाई गई   कला प्रदर्शनी का अवलोकन करने के साथ ही शिविर मे सहयोगी रहे सभी प्रशिक्षकों को प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया । 
शिविर के दौरान महिलाओ तथा बालिकाओं को आत्मसुरक्षा तथा कानून सम्मत जानकारी देने के साथ आत्म सुरक्षा के गुर सिखाने वाली राजस्थान पुलिस  महिला कमांडो प्रशिक्षक  राजकुमारी चौधरी को भी प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति देकर सम्मानित किया गया।  आयोजन मे पूर्व पार्षद गुडविन मसीह, विद्यालय मे सेवारत शारीरिक शिक्षक राजैन्द्र काबरा , सतीश पारीक , संस्थान के सदस्य राम चंद्र मूंदडा, दिनकर व्यास, रूपचंद पहाड़िया  सहित सैकड़ो अभिभावकगण एवं स्थानीय निवासी उपस्थित रहे ।
मंच संचालन हंसा व्यास द्वारा किया गया तथा आयोजन के अंत मे संस्थान की ओर से अमित काबरा  द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................