विधायक महंत श्री बालक नाथ योगी ने नगर परिषद की बैठक में लिया हिस्सा,जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

तिजारा में साधारण सभा की विशाल बैठक, विधायक महंत श्री बालक नाथ योगी ने जलदाय विभाग 1 महीने के अंदर अधूरी योजनाओं को पूर्ण करने का दिया समय। तिजारा नगर परिषद की बैठक में लिया हिस्सा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण।

Jun 14, 2024 - 22:57
 0
विधायक महंत श्री बालक नाथ योगी ने  नगर परिषद की बैठक में लिया हिस्सा,जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

तिजारा (मुकेश शर्मा)

तिजारा विधायक महंत श्री बालक नाथ योगी जी ने आज लगातार तीसरे दिन विधानसभा के दौरे पर रहे इस दौरान उन्होंने विधानसभा अंतर्गत आमजन से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर तिजारा  में विशाल साधारण सभा की बैठक में आमजन से जुड़े मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई व उनके समाधान के संदर्भ में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि 12 जून को बिजली और जलदाय विभाग के साथ बैठक की गई, 13 जून को जनसुनवाई के उपरांत आज 14 जून को सुबह तिजारा पंचायत समिति भवन में तिजारा विधानसभा की साधारण आम  सभा की बैठक आयोजित की गई जिसमें विधानसभा से जुड़े समस्त जनप्रतिनिधि व प्रमुख विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे। बैठक के दौरान पेयजल आपूर्ति के विषय को गंभीरता पूर्वक समझते हुए जलदाय विभाग को एक महीने में अधूरी पड़ी योजनाओं को पूर्ण करने वह अगली बैठक में प्रगति रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया, इसके अतिरिक्त बैठक में  सार्वजनिक रास्तों व अन्य विषयों को लेकर व्यापक रूप से चर्चा करते हुए उनके निपटारे के संबंध में विभागों के अधिकारियों को निर्देश  दिए, बैठक के दौरान जिला परिषद सदस्य, प्रधान ,सरपंच ,पंचायत समिति सदस्य, विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी गण उपस्थित रहे, इसके उपरांत तिजारा नगर परिषद की बैठक में तिजारा में पानी भरने की समस्या, डेवलपमेंट प्लान और सौंदर्यीकरण सहित  अन्य कार्यों पर चर्चा की गई। 
इसके बाद टपूकड़ा- तिजारा और भिवाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो का निरीक्षण करते हुए चिकित्सा  सेवाओं का जायजा लिया गया व चिकित्सा उपकरण, स्टाफ रिक्तियां सहित अन्य के विषय में जानकारी प्राप्त की गई इस दौरान उपरांत भिवाड़ी में निर्माणधीन जिला अस्पताल का भी  निरीक्षण किया। इस दौरान सीएमएचओ प्रमुख स्वास्थ्य अधिकारी उनके साथ उपस्थित रहे।
 विधायक महंत श्री बालक नाथ योगी जी ने कहा कि बिजली पानी स्वास्थ्य सहित अन्य मुद्दों को प्रमुखता से लेते हुए उन पर कार्य कर रहे हैं ।   जनता जनार्दन की सेवा के लिए वह पूर्ण समर्पित भाव रखते हैं उनका उद्देश्य तिजारा को सर्वश्रेष्ठ सुविधाओं को उपलब्ध कराना है इसके लिए वह अपने स्तर पर निरंतर प्रयास कर रहे हैं। विधायक चुने जाने से लेकर वह निरंतर जनता के बीच में उपस्थित रहते हुए उनकी समस्याओं के निराकरण का प्रयास कर रहे हैं इसी संदर्भ में चुनाव आचार संहिता हटने के बाद  पिछले तीन दिनों से  लगातार आमजन से जुड़े मुद्दों को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रहे हैं, जिससे तिजारा विधानसभा में केंद्र व सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन को मिल सके ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................