साइबर फ्राॅड करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार:8 मोबाइल, 10 सिम कार्ड, एक कार, 50,400रु सहित जमीन व दुकान के कागजात जब्त
किशनगढ़बास (कमलेश कुमार पमनानी)
पुलिस ने साइबर अपराधियों के धरपकड़ अभियान के तहत फ्राॅड करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 8 मोबाइल, 10 सिम कार्ड, एक कार हुंडई वेन्यू, ठगी की राशि 50 हजार चार सौ एवं जमीन व दुकान के कागजात जब्त किए हैं इससे पहले भी पुलिस ने 29 साइबर ठगो को गिरफ्तार कर चुकी है
एसपी मनीष कुमार के नेतृत्व में डीएसटी टीम और किशनगढ़बास थाना पुलिस की विशेष टीम की कारवाई को दिया अंजाम
थानाधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि साइबर अपराधियों के धर पकड़ अभियान के तहत घोड़ा थाना के जंगल में पेड़ों के नीचे बैठे हुए साइबर ठग गिरफ्तार किए है पकड़े गए आरोपी मुस्तकीम व मुसल्लम पुत्रांन बसदीन निवासी थाना घोड़ा को ऑनलाइन ठगी में चार मोबाइल पांच सिम कार्ड सहित गिरफ्तार किया है आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि विभिन्न लोगों से फेसबुक व व्हाट्सएप पर घर बैठे नटराज पेन- पेंसिल पैकिंग जॉब एवं पुराने सिक्के एवं करेंसी नोट मोटी रकम में खरीदने का झांसा देकर प्रॉब्लम भरे मैसेज प्रसारित कर ऑनलाइन ठगी की वारदातें की है जिसमें फर्जी सिम कार्ड एवं फर्जी बैंक खातों को उपयोग में लेते हैं आरोपी ने ऑनलाइन ठगी गई रकम अपने साथी राजकुमार उर्फ राजू उसके भाई विष्णु प्रजापत पुत्रान बुध सिंह निवासी थानाघोड़ा द्वारा उपलब्ध करवाए गए फर्जी बैंक खातों के फोन पे नंबर व क्यू आर कोड स्कैनर में डलवाना बताया आरोपी राजकुमार उर्फ राजू विष्णु प्रजापत ऑनलाइन ठगी से फर्जी बैंक खातों में प्राप्त रकम को निकलवा कर अपना 20% हिस्सा रखकर ठगी करने वाले अपराधियों को दे देना बताया । ऑनलाइन ठगी की वारदात्व हेतु फर्जी बैंक खातों के फोन पे नंबर व क्यू आर कोड स्कैनर उपलब्ध करवाने वाले शातिर राजकुमार उर्फ राजू व विष्णु को घटना में प्रयुक्त तीन मोबाइल फोन , तीन सिम कार्ड एक कर हुंडई वेन्यू सहित गिरफ्तार किया गया है उक्त दोनों आरोपी से ऑनलाइन ठगी की राशि 50 हजार 4 सौ नगद जब्त किए हैं आरोपीयो से ऑनलाइन अर्जित जमीन व दुकान के असल खरीद दस्तावेज जब्त किए हैं
अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों की भी जांच की जा रही है-
पुलिस पूछताछ में राजकुमार उर्फ राजू व विष्णु ने ऑनलाइन ठगी हेतु फर्जी बैंक खाता अपने साथी निर्भय कुमार और राहुल निवासी बिहार हाल निवासी भिवाड़ी से प्राप्त करना बताया निर्भय कुमार और राहुल से एक मोबाइल में दो सिम कार्ड सहित गिरफ्तार किया है उक्त मुलजिमान निर्भय कुमार मूलत बिहार का रहने वाला है जो औद्योगिक क्षेत्र भिवाड़ी में रहकर अपने अन्य श्रमिकों के विभिन्न बैंकों के करीब 15 -20 खातों में एटीएम कार्ड व फर्जी सिम से प्रति खाता 15 हजार में ऑनलाइन ठगी हैतू आरोपी राजकुमार उर्फ राजू विष्णु कुमार को बेचना बताया उक्त आरोपी षड्यंत्र पूर्व विभिन्न लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से विभिन्न प्रकार के प्रलोभन भरे मैसेज प्रसारित कर झांसे से मोटी रकम की ऑनलाइन ठगी की जाती है तथा उक्त ऑनलाइन ठगी में फर्जी बैंक खाते व सिम कार्ड उपयोग में लिए जाते हैं आरोपीयो द्वारा पुलिस से बचने के लिए निरंतर लोकेशन बदल बदल कर ऑनलाइन ठगी की गंभीर वारदातें की जाती हैं आरोपीयों से ऑनलाइन ठगी की वारदातों फर्जी बैंक खाते हैं वह सिम कार्ड उपलब्ध करवाने वाले ठगी की रकम निकालने वाले हैं उसमें सहायता करने वालों के संबंध में की जांच जारी है