'एक पेङ मां के नाम' लगाने के आह्वान पर पाबूबेरा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
धोरीमन्ना उपखंड के राउमावि पाबूबेरा में 'एक पेङ मां के नाम'लगाने आह्वान पर पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण संस्थान जोधपुर के बैनर तले विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। पर्यावरण प्रेमी व स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात के 111वें एपिसोड में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर एक पेड़ मां के नाम जो अभियान शुरू किया उसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए विद्यालय परिसर मे स्टाफ, छात्र छात्राओं व ग्रामिणों की उपस्थिति में वृक्षारोपण करने के साथ-साथ विद्यालय परिवार ने सेवा व सुरक्षा की शपथ ली।इस दौरान सभी को एक पेड़ मां के नाम लगाने की अपील की गई तो सभी ने इस अभियान में कंधा से कंधा मिलाकर साथ चलने का आश्वासन दिया व इस बारिश के मौसम में अधिक से अधिक पेङ लगाने की शपथ ली।इस दौरान स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य अचलाराम सेवदा ने कहा कि तापमान में बढ़ोतरी से लगातार ग्लेशियर पिघल रहे हैं जिससे समुद्र का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है।जब हम अपने घर या ऑफिस से बाहर जाते हैं तो पंखे,एयर कंडीशनर आदि को बंद करके ही जाना चाहिए और जहां तक हो एयर कंडीशन का प्रयोग कम से कम और जरूरत के हिसाब से करना चाहिए, क्योंकि इससे निकलने वाली क्लोरा फ्लोरा गैस पर्यावरण को अधिक नुकसान पहुंचाती है।पौधारोपण के दौरान वरिष्ठ अध्यापक ओमप्रकाश तेतरवाल,मोहनलाल तरङ,कमला चौधरी,अध्यापक धुङाराम माचरा, मेघाराम लोमरोङ,रमेश कुमार, जगदीश प्रसाद विश्नोई, कनिष्ठ लिपिक देवकुमार मीणा, छात्र छात्राएं व ग्रामीण जिसमें महिलाओं की विशेष उपस्थिति रही सभी ने वृक्षारोपण के लिए विद्यालय परिवार व पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण संस्थान जोधपुर का आभार प्रकट किया।