अधिकारियों के आदेश की कर्मचारी नही करते पालना,आदेश के 20 दिन बाद भी नही हुई पत्थर गढ़ी
गुरला (बद्रीलाल माली)
गुरला :-राजस्व विभाग की लापरवाही के चलते कई किसानों की जमीन का न तो समय पर सीमा ज्ञान हो रहा है और न ही पत्थर गढ़ी हो पा रही है। जिससे आये दिन किसानों के जमीन सम्बन्धी झगड़े बढ़ते जा रहे है।समय पर पत्थर गढ़ी एवं सीमाज्ञान नही करके अपराध होने को बढ़ावा दिया जा रहा है।ऐसा ही मामला काश्तकार एजी पत्नि नारायण एवं नन्दलाल पिता मांगू कुमावत निवासी सुन्दरपुरा तहसील व जिला भीलवाडा का आया।
जिसमे उपखण्ड अधिकारी भीलवाडा द्वारा दिनांक 10 /6/2024 को पत्थरगढी हेतु तहसीलदार भीलवाडा को आदेशित किया गया।उसके बाद तहसीलदार भीलवाडा द्वारा 18/6/2024 को सम्बंधित पटवारी एवं गिरदावर को आदेशित किया लेकिन इसके बावजूद राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने अब तक पत्थरगढ़ी नहीं कराई।
काश्तकार एजी कुमावत द्वारा रामपुरियां भू अभिलेख निरीक्षक क्षेत्र गुरला तहसील व जिला भीलवाडा से सम्बंधित पटवारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक से निवेदन किया।
लेकिन उपखण्ड अधिकारी भीलवाडा एवं तहसीलदार भीलवाडा के आदेश के बाद भी गिरदावर राजेश जेठानियाँ द्वारा न ही पड़ोसी खातेदारो को सूचित किया और नही समय पर पत्थर गढ़ी की गई।अभी भी खेतो में फसले नही बोई गई । गिरदावर द्वारा पहले तो आश्वासन दिया गया और अब बारिस का बहाना लेकर मना कर दिया।और तो और काश्तकार को यह भी कहा गया कि नक्शा ट्रेस नही है।आप नक्शा ट्रेस ले आओ मै पत्थर गढ़ी करवा दूंगा।
नन्दलाल कुमावत सुंदरपुरा ने बताया कि पटवारी-गिरदावर संतोषजनक जवाब भी नही देते।