मकराना पुलिस ने 20 हजार का इनामी पकड़ा, चोरी, नकबजनी, लूट सहित अन्य मामलों में था फरार
मकराना (मोहम्मद शहजाद)
मकराना पुलिस ने एक 20 हजार रुपए के इनामी को पकड़ा हैं। थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डीडवाना कुचामन राजेंद्र मीणा के निर्देशानुसार जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसके तहत वृताधिकारी मकराना भवानी सिंह व थानाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया हैं। टीम ने कार्यवाही करते हुए विभिन्न मामलों में फरार चल रहे बोरावड़ के छापर कॉलोनी निवासी 20 हजार रुपए के इनामी घासीराम बावरी उर्फ काला भेरू (42) पुत्र तेजाराम बावरी को गिरफ्तार किया गया हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर शम्भूगढ़ जिला भीलवाड़ा में धारा 458, 395 व 120 बी की धाराओं में मुकदमा दर्ज हैं। जिसमें उस पर 10 हजार रुपए का इनाम किया गया हैं। इसी प्रकार बालेसर में धारा 457, 458, 342 भादस व 3/25 आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज हैं। जिसमें भी 10 हजार रुपए का इनाम घोषित हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर कर्नाटक पुलिस में भी नकबजनी, लूट व आर्म एक्ट के मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम में थानाधिकारी राजेश कुमार सहित हैड कांस्टेबल चेनाराम, मनोहरलाल, कांस्टेबल विकास कुमार, सूचना अधिकारी लतीफ खां का योगदान रहा।