बजट में मिला सफेद महल, प्रताप दुर्ग, प्रताप नहर की मरम्मत व सौंदर्य करण
वैर,भरतपुर
बुधवार को राजस्थान का वित्तीय बजट उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रस्तुत किया ।जिसमें कस्वा वैर की ऐतिहासिक धरोहर सफेद महल, प्रताप फुलवारी, प्रताप नहर व प्रताप दुर्ग की मरम्मत व सौन्दर्यकरण की सौगात मिली ।आजादी के बाद प्रताप दुर्ग व सफेद महल में सरकारी कार्यालय स्थापित हो गए ।समय के साथ सरकारी कार्यालयों के लिए अलग-अलग जमीन आवंटित हो गई। जिस पर एतिहासिक धरोहरें अनदेखी का शिकार हो गई ।2013 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तब मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत वैर आई तब इन धरोहरों का अवलोकन किया एवं करीब 5-5 करोड रुपए से सफेद महल व प्रताप दुर्ग का जीर्णोद्धार हुआ था ।2018 में राजस्थान में सरकार बदलते ही कांग्रेस शासन काल में फिर से एतिहासिक धरोहरों की अनदेखी हुई । करोड़ों रुपए के जीर्णोद्वार का कार्य फिर से दुर्दशा का शिकार हो गया । अब फिर से राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर बजट प्रस्तुत किया गया जिसमें कस्वा वैर में सफेद महल, प्रताप फुलवारी ,प्रताप नहर ,प्रताप दुर्ग की मरम्मत व सौन्दर्यकरण की सौगातें मिली है।