आओ मिलकर पेड़ लगायें पर्यावरण को शुद्ध बनाएं: जन्मदिन पर पूर्व तहसीलदार ने अनेक स्थानों पर लगाए पेड़
उदयपुरवाटी / बड़ागांव (सुमेर सिंह राव ) अपने जन्मदिन को यादगार बनाने व पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए पूर्व तहसीलदार मंगल चंद सैनी ने अनेक स्थानों पर विभिन्न प्रकार के पेड़ लगाए. अपने कृषि फार्म पर अशोक संतरा कीनू नींबू आम शहतूत आदि के पेड़ सैनी समाज अध्यक्ष नारायण प्रसाद की अध्यक्षता में लगाए इस दौरान शुभम चौहान रामजी कटारिया रामनिवास सिंह का विशेष योगदान रहा. बजरंग सैनी इंद्राज टेंट मदन सिंह सुरेंद्र कटारिया बैंक मैनेजर राकेश सैनी बैंक कर्मी ममता सैनी उमा देवी जाफर मनियार शारदा पताशी मोनिका करनी राम प्रकाश बिरजू बचना राम आदि मौजूद रहे। इसी प्रकार महात्मा गांधी स्कूल के खेल मैदान व सर्व समाज के मुक्तिधाम में वृक्षारोपण किया गया. प्रधानाचार्य राधेश्याम तानेनिया अजमेर विद्युत वितरण बड़ा गांव कनिष्ठ अभियंता दुहिन सुरेश पारीक कुरडाराम प्रहलाद सैनी सूबेदार राजेंद्र गुर्जर जिला परिषद सदस्य अजय भालोठिया जाफर मनियार सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।