उपनिदेशक के साथ हुई ब्लॉक अधिकारियों की मीटिंग
झुंझुनूं (सुमेर सिंह राव ) आयुर्वेद विभाग के जिला कार्यालय में आज नव नियुक्त हुए उपनिदेशक डॉ. रमेश कुमार शर्मा ने सभी ब्लॉक नोडल अधिकारियों के साथ पहली और आवश्यक मीटिंग की, जिसमे विभाग के औषधालयों की स्थिति के बारे में जानकारी ली गई तथा विभागीय सूचनाओं के आदान प्रदान और आदेशों की पालना को सही संचालन हो इस दिशा में विस्तृत चर्चा हुई साथ इस दौरान सभी से अपने अपने ब्लॉक के अभाव अभियोग जाने। पहली बार हुई इस असरदार मीटिंग में शीघ्र ही सहायक नोडल अधिकारी बनाने का निर्णय भी लिया गया।सर्व सम्मति से अब सभी ब्लॉकों पर मासिक मीटिंग होने की बात भी तय हुई ताकि सभी की उपस्थिति एक ही दिन में एकत्रित की जा सके और अभावों के निराकरण हेतु यह मीटिंग सेतु का काम कर सके।
उपनिदेशक के द्वारा आहूत की गई इस मीटिंग में ब्लॉक नोडल अधिकारी डॉ.श्रवण गोदारा,डॉ.विनोद कुमार शर्मा,डॉ.अश्विनी कुमार, डॉ.ध्रुव प्रकाश, डॉ.जगदीश चौधरी,डॉ. राजेंद्र कुमावत व डॉ.श्रवण कुमार शर्मा उपस्थित होकर आयुर्वेद हित में अपने सुझाव दिए।