नारायणपुर तहसील परिक्षेत्र के किसान फॉर्मर आईडी बनवाकर किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाएं - तहसीलदार अनिल कुमार

नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
उपखंड क्षेत्र नारायणपुर तहसील परिक्षेत्र के किसान जो रजिस्ट्री कैंप में रजिस्ट्रेशन करवाने से वंचित रह गए हो वे संबंधित क्षेत्रीय पटवारी से संपर्क स्थापित करें अन्यथा उपखंड कार्यालय तहसील भवन में जाकर भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और किसान सम्मान निधि योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए पर्याप्त दस्तावेज आधार कार्ड, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल , नवीनतम जमाबंदी इत्यादि लेकर तहसील भवन पहुंचे और योजना का लाभ उठाएं ।ज्ञात रहे इस योजना का लाभ सम्मान निधि योजना एवं अन्य किसानों को योजनाओं के लाभ का लाभ देने के लिए कैंप आयोजित किए गए थे। शिविर में वंचित किसान संबंधित पटवारी से संपर्क करें और अन्य लाभार्थियों को भी सूचित करें। उपरोक्त समस्त जानकारी तहसीलदार अनिल कुमार ने दी और सभी किसानों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा इस योजना का लाभ उठाएं और कोई भी किसान साथी इस योजना से वंचित नहीं रहे। तहसील भवन में सरलता और सुगमता के साथ यह कार्य किया जा रहा हैं।






