सशक्त खैरथल तिजारा अभियान के द्वितीय चरण में प्रमाण पत्र जारी करने हेतु 15 जुलाई से 26 जुलाई तक किया जाएगा कैंपों का आयोजन

Jul 14, 2024 - 22:15
 0
सशक्त खैरथल तिजारा अभियान के द्वितीय चरण में प्रमाण पत्र जारी करने हेतु  15 जुलाई से 26 जुलाई तक किया जाएगा कैंपों का आयोजन

खैरथल ( हीरालाल भूरानी) 
       जिला कलेक्टर डॉ.  आर्तिका शुक्ला द्वारा किए गए जिला नवाचार सशक्त खैरथल-तिजारा अभियान के प्रथम चरण में किए गए सर्वे कार्य पश्चात् द्वितीय चरण में चिन्हित दिव्यांगजनों को नवीन चिकित्सकीय प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। शिविर का आयोजन प्रातः 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक किया जाएगा।

जिला कलेक्टर शुक्ला ने बताया कि प्रमाण पत्र जारी करने हेतु चिकित्सकीय बोर्ड का गठन कर दिव्यांगजनों का प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु विशेष दिव्यांग शिविर सेटेलाइट अस्पताल मे किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला परिवीक्ष एवं समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार किशनगढ़ बास एवं खैरथल शिविर के प्रभारी उपखंड अधिकारी मूलचंद लूनिया, मुंडावर शिविर के प्रभारी उपखंड अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद, कोटकासिम शिविर के प्रभारी उपखंड अधिकारी सुभाष सिंह यादव, टपूकड़ा शिविर के प्रभारी उपखंड अधिकारी सत्यनारायण एवं तिजारा शिविर के प्रभारी उपखंड अधिकारी तिजारा संजीव वर्मा को बनाया गया।

जिला कलेक्टर ने शिविरों के सफल संचालन हेतु  अधिकारियों को शिविर स्थल पर छाया, कुर्सी, पेयजल, बिजली, दिव्यांगजनों हेतु कूलर/पंखों, व्हीलचेयर, हेल्प डेस्क एवं पंजीयन डेस्क आदी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने सर्वे में चिन्हित सूची अनुसार दिव्यांगजनों को शिविर तक लाने हेतु ग्राम विकास अधिकारी, आंगनबाडी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी एवं एएनएम को निर्देशित किया। 

उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा सर्वे में चिन्हित दिव्यांगजनों की सूची एवं आवश्यक सूचना तथा प्रभारी अधिकारीयों से समन्वय स्थापित कर अधिकाधिक प्रमाण पत्र जारी कर शिविरों के सफल संचालन के निर्देश दिए।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................