सात मिनिट देरी से पहुंचे छात्र की अध्यापक ने प्लास्टिक के पाइप से की पिटाई , कपड़े फटे
अलवर (अनिल गुप्ता) बानसूर क्षेत्र के हरसौरा ग्राम में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सात मिनिट देरी से स्कूल पहुंचने पऱ 11वीं के छात्र की अध्यापक ने बेरहमी से पिटाई कर दी। आरोप है कि टीचर ने उसे प्लास्टिक के पाइप से पीटा और कपड़े फाड़ कर घर भेज दिया। परिजनों ने जब अध्यापक को इस मामले में शिकायत की तो उसने कहा बच्चा लेट आएगा तो यही होगा। परिजनों ने शिक्षक के खिलाफ हरसौरा थाना क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज कराई है।हरसौरा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि बच्चे के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। परिजनों ने मामले में रिपोर्ट दी है।
रिपोर्ट में पीड़ित बच्चे के पिता ने बताया कि उनका बेटा सरकारी स्कूल में पढ़ता है। बच्चे के स्कूल का टाइम सुबह 7:30 बजे का है। शनिवार को बच्चा स्कूल में 7:37 बजे पहुंचा। जहां शिक्षक ईश्वर कुमार ने बच्चे को थप्पड़ मारे। इसके बाद वहां पास ही में पड़ी प्लास्टिक की नलकी से हाथ, पैर और पीठ पर मारा। इस दौरान बच्चा आगे से स्कूल लेट नहीं आने और माफी मांगता रहा। मगर शिक्षक उसके साथ पिटाई करता रहा। इसके बाद उसके कपड़े फाड़कर उसे स्कूल से बाहर निकाल दिया। इसके बाद बच्चा रोता हुआ घर पर आया तो उसने रोने का कारण पूछा तो बच्चे ने पूरी घटना बताई। जब शरीर पर देखा तो पैर, पीठ पर चोट के निशान थे। बच्चे की हालत देखकर स्कूल जाकर प्रिंसिपल से शिकायत की तो प्रिंसिपल ने शिक्षक को बुलाकर कारण पूछा तो शिक्षक ने कहा कि स्कूल से लेट आएंगे तो पिटाई होगी। इसमें उसने कुछ गलत नहीं किया। आपको स्कूल में पढ़ाई करवानी है तो करवाओ अन्यथा किसी और स्कूल में ले जा सकते हो।वहीं मामले को लेकर स्कूल के प्रिंसिपल मुकेश चौधरी ने बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि ऐसा कोई मारपीट करने का मामला हमारे सामने नहीं आया है।