1662 नवविवाहित महिलाओं का मतदाता सूची में हुआ पंजीकरण

Jul 29, 2024 - 19:20
 0
1662 नवविवाहित महिलाओं का मतदाता सूची में हुआ पंजीकरण
प्रतिकात्मक छवि

भरतपुर, 29 जुलाई। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर भरतपुर डॉ. अमित यादव के निर्देशानुसार 27 एवं 28 जुलाई 2024 को भरतपुर व डीग जिले के समस्त 1763 मतदान केंद्रों पर आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा-सहयोगिन, राजीविका स्वंय सहायता समूह के सहयोग से बीएलओ, सुपरवाईजर द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कलस्टर कैंप आयोजित हुआ जिसमें 1662 नवविवाहित महिला, 721 अन्य महिला, 1125 अन्य युवा सहित कुल 3508 के नाम मतदाता सूची में जोडे गये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नवीन मतदाता पंजीयन के सम्बन्ध में चार अर्हता 1 जनवरी, 01 अप्रेल तथा 1 अक्टूबर निर्धारित की गई है। अर्हता दिनांक तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले आवेदक अपना आवेदन ऑनलाईन,  ऑफलाईन प्रस्तुत कर सकते है, साथ ही आयोग द्वारा 17 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले व्यक्तियों के लिए अग्रिम आवेदन की भी व्यवस्था की है जो इन अर्हता दिनांक को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर स्वतः ही पंजीकृत हो जायेंगें।  जिला स्वीप समन्वयक ओम प्रकाश खूंटेला ने बताया कि 27-28 जुलाई, 2024 नव-विवाहित महिला पंजीकरण की प्रगति रिपोर्ट के अनुसार विधानसभा कामां में 313, नगर में 93, डीग कुम्हेर में 376, भरतपुर में 386, नदबई में 154, वैर में 135 एवं बयाना में 205 नव विवाहित महिलाओं का पंजीकरण किया गया।

  • कौशलेंन्द्र दत्तात्रेय 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................