उमस भरी भीषण गर्मी में कस्बे सहित गांवो की विद्युत व्यवस्था चरमराई
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन ) उमस भरी भीषण गर्मी में विद्युत वितरण केंद्र की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है। उपखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव के बिजली आपूर्ति आए दिन, दिन भर बंद रहती है।ग्रामीणों को रातें भी अंधेरे एवं भीषण उमस भरी गर्मी में में काटनी पड़ती है नियमित विद्युत आपूर्ति मिलना मुश्किल हो गया है। आज मंगलवार को लक्ष्मणगढ़ कस्बे में भी दिन भर लाइट की ट्रिपिंग चलती रही है। इससे लोग काफी परेशान देखे गए। सबसे खराब हालात गांवों की हैं । जहां पर कई गांवों पर एक लाइनमैन होने की वजह से बारिश के मौसम में बिजली आपूर्ति लाइन में आई खराबी को सुधारने के लिए दो-तीन दिन लग जाते है। उपखंड क्षेत्र के गांवो के लोग उपखंड अधिकारी को विद्युत व्यवस्था को लेकर आए दिन ज्ञापन सौंपते हैं ।उमस भरी गर्मी में नियमित बिजली आपूर्ति नहीं होने से जहां ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
वही कार्य का ओवरलोड होने की वजह से लाइनमैन भी परेशान है। यही वजह है विद्युत उपभोक्ता और बिजली कर्मियों के बीच विवाद की स्थिति आए दिन बनती रहती है