भजनलाल सरकार ने दी शाहपुरा जिले को झोली भर सौगातें, आमजन के खिले चेहरे

Aug 3, 2024 - 17:50
 0
भजनलाल सरकार ने दी शाहपुरा जिले को झोली भर सौगातें, आमजन के खिले चेहरे

शाहपुरा - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेश को विकास की ऊंचाइयों तक ले जाने में प्रयासरत है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जन-सामान्य के कल्याण के लिए शुरू की गई जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान ला रहे।

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार की ओर से उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा प्रस्तुत परिवर्तित बजट 2024-25 में अमृत कालखंड विकसित राजस्थान / 2047 के अंतर्गत 5 वर्षों की कार्य योजना बनाकर सर्वजन हिताय आधारित समावेशी विकास का लक्ष्य रखा है, इस कार्य योजना के अंतर्गत भविष्य के लिए 10 संकल्प है- प्रदेश को 350 बिलियन इकोनामी बनाना, बुनियादी सुविधाओं पानी, बिजली व सड़क का विकास, सुनियोजित विकास के साथ शहरी, ग्रामीण व क्षेत्रीय विकास, सम्मान सहित किसान परिवारों का आर्थिक सशक्तिकरण, उद्योगों के साथ-साथ एमएसएमई को प्रोत्साहन, विरासत भी और विकास भी की सोच के साथ धरोहर संरक्षण, सतत विकास के साथ हरित राजस्थान एवं पर्यावरण संरक्षण, मानव संसाधन विकास एवं सबके लिए स्वास्थ्य, गरीब एवं वंचित परिवारों के लिए गरिमामयी जीवन तथा परफॉर्म, रिफॉर्म एंड ट्रांसफॉर्म के साथ सुशासन दिया है।

बजट सत्र 2024-25 मे शाहपुरा जिले के लिए की गई घोषणाओं में कसोरिया-बल्दरखा रोड (18.70km -लागत 28 करोड़ 5 लाख),  डियास-पनोतिया-देवरिया-धनोप एव खारी नदी पर हाई लेवल ब्रिज व CD वर्क (27.60km - लागत 79 करोड़ 19 लाख), शाहपुरा, बनेडा, फुलियाकलां में खेल स्टेडियम, शाहपुरा में खेल अकादमी, सरदार नगर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, शाहपुरा ज़िला अस्पताल के लिये विशेष विकास अनुदान, शाहपुरा रेंज के अशोक वन खंड में कल हिरन के संरक्षण हेतु आखेट निषेध व कन्वर्जन रिजर्व, बनेड़ा में बस स्टैंड, शाहपुरा में ट्रॉमा सेंटर, शाहपुरा में हाईटेक रोडवेज बस डिपो वर्कशॉप, सिक्स लेन ग्रीन एक्सप्रेसवे शाहपुरा से होकर निकलना निकाले जाने की डीपीआर घोषणा ओर जहाजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को क्रमोन्नत कर उपजिला अस्पताल बनाने, कन्या महाविद्यालय खोलने, नगर पालिका मे फल एवं सब्जी मंडी स्थापना की करने ग्राम पीपलून्द मे औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना करने, ग्राम गुढ़ा मे 33/11 केवी जीएसएस बनाने,  जहाजपुर नगर के चावंडिया से नौ चोक तक हाई लेवल पुल निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत गाड़ोली में नवीन पशु उपस्वास्थ्य केंद्र, कोटड़ी में महाविद्यालय खोलने, ग्राम पंचायत पंडेर में औद्योगिक पार्क, विधायक के गृह क्षेत्र सरसिया भुवार सड़क का चोड़ाई करण व सुदृढ़ीकरण- 11 करोड़ एवं जनजाति बालिका छात्रावास, जहाजपुर में जनजाति छात्रावास का भवन निर्माण, राजकीय चिकित्सालय देवली से कुचलवाड़ा माताजी तक सड़क का चोड़ाई करण मय नाला निर्माण व डिवाइडर सीसी सड़क निर्माण- 15 करोड़, त्रिवेणी चौराहा जहाजपुर देवली सड़क का उन्ययन कार्य - 30 करोड़ के कार्य है।

  • आज़ाद नेब

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................