अमृत पर्यावरण महोत्सव एवं हरियाली तीज के अवसर पर किया पौधारोपण

Aug 7, 2024 - 18:06
 0
अमृत पर्यावरण महोत्सव एवं हरियाली तीज के अवसर पर किया पौधारोपण

नौगावा (छगन चेतीवाल) मुबारिकपुर नगरपालिका मे स्थित महात्मा गाँधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं ग्राम पंचायत डाबरी मे स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कर्मचारियों एवं विधार्थियो के द्वारा अमृत पर्यावरण महोस्तव एवं हरियाली तीज के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया। डाबरी प्रधानाचार्य राजेश माथुर ने बताया की एक पेड़ माँ के नाम व हरियाली तीज के अवसर पर वृक्षरोपण कार्यक्रम डाबरी सरपचं प्रतिनिधि ओमप्रकाश की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया। विद्यालय के समस्त स्टॉफ एवं विधार्थियो के सहयोग से श्मशान घाट, सडक के किनारे, खेल मैदान एवं अन्य खाली जगह पर 570 पौधे लगाए। इस दौरान प्रधानाचार्य राजेश माथुर, ओमप्रकाश, सदन लाल, देवेन्द्र कुमार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
मुबारिकपुर प्रधानाचार्य लीलाराम ने बताया की विद्यालय कर्मचारियों व विद्यार्थियों के सहयोग से सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण किया गया।प्रत्येक व्यक्ति को प्रति वर्ष पांच वृक्ष लगाने चाहिए ताकि पर्यावरण का संरक्षण किया जा सके पर्यावरण से ही हमें वो सभी चीजें उपलब्ध होती है जिसका उपयोग करके आज मानव जीवित है और आराम व सुखदायी जीवन बिता रहा है। इसलिए पर्यावरण संरक्षण करना हमारा कर्तव्य है। और जिम्मेदारी को हम सबको मिलकर निभाना चाहिए। आज के औद्योगीकरण के दौर में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई चिंता का विषय बना हुआ है इसके चलते दुनिया भर में इकोसिस्टम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है।पर्यावरण को सुरक्षा प्रदान करने का संकल्प लेना तथा लोगों को पर्यावरण प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन, ग्रीन हाउस के प्रभाव ,ग्लोबल वार्मिंग, ब्लैक होल इफेक्ट आदि ज्वलंत मुद्दों और इनसे होने वाली विभिन्न प्रकार की समस्याओं के प्रति जागरूक करना।है ताकि लोग अधिक से अधिक जागरूक होकर पेड़ पौधे लगाएं व उनका संरक्षण करें।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................