राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना लाभार्थियों को ई-केवाईसी की अंतिम तिथि 14 अगस्त तक
लक्ष्मणगढ़ (अलवर ) भारत सरकार के द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा चयनित लाभार्थियों को प्रत्येक महीने राशन वितरित किया जाता है। इसी के साथ कार्ड धारकों को राशन कार्ड के माध्यम से अन्य लाभ भी प्राप्त होते हैं।राष्ट्रीय खाद्य और रसद विभाग के द्वारा राशन कार्ड ई केवाईसी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राशन डीलर ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने बताया कि राशन कार्ड धारकों के लिए यह आवश्यक है कि वह जल्द से जल्द ई केवाईसी अवश्य कराएं।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित सभी लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी किया जाना अनिवार्य है। ई-केवाईसी की अंतिम तिथि को 14 अगस्त तक किया गया है। खाद्य सुरक्षा योजना का निरंतर लाभ लेने के लिए योजना के लाभार्थी 14 अगस्त से पूर्व अपने नजदीकी उचित मूल्य दुकानदार के पास जाकर अपने परिवार के सभी सदस्यों की ई-केवाईसी अनिवार्य रूप से करवा लें। ई-केवाईसी के लिए परिवार के सभी सदस्यों का बायोमेट्रिक सत्यापन आवश्यक है। इसलिए परिवार के सभी सदस्यों को नजदीकी उचित मूल्य दुकान पर जाकर सत्यापन करवाना होगा।
- कमलेश जैन