खैरथल महाविद्यालय में हरियालो राजस्थान के अंतर्गत किया पौधारोपण
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) राजकीय महाविद्यालय खैरथल में राज्य सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना तथा पर्यावरण समिति के संयुक्त तत्वावधान में हरियालो राजस्थान उत्सव के अंर्तगत 'एक पेड़ माँ के नाम' कार्यक्रम में वृहद पौधरोपण किया गया। प्राचार्य डॉ. नीतू जेवरिया ने जानकारी दी कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना में महाविद्यालय के स्टाफ और विद्यार्थियों ने पौधरोपण किया। विद्यार्थियों और स्टाफ ने पचास से ज्यादा पौधे लगाकर उनकी देखभाल की जिम्मेदारी ली। ने इस दौरान विद्यार्थियों ने परंपरागत खेल खेले और तीज महोत्सव को उल्लासपूर्वक मनाया। भारतीय संस्कृति और परंपराओं का बोध करवाने के उद्देश्य से विद्यार्थियों को परम्परागत खेल रस्साकशी, रुमाल झपट्टा और कोड़ा है जमालशाही खिलाए गए। इस दौरान पूर्व विद्यार्थी उत्तम, संजना, रिंकी, स्वयंसेवक पंकज, अंशु, अजीत, डालचंद, बबलू, शबाना, प्रियंका आदि उपस्थित रहे। महाविद्यालय के स्टाफ से कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपक कुमार, पर्यावरण समिति प्रभारी साक्षी जैन के साथ सरस्वती मीणा, राजवीर सिंह मीणा, सौम्या बारेठ, प्रभुदयाल, विक्रम सिंह तथा कस्तूरी देवी ने सहयोग किया।