खैरथल के वार्ड संख्या 33 व 35 में समस्या, जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान नलों में 15 दिनों से आ रहा दूषित पानी
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) शहर के आनंद नगर कॉलोनी में वार्ड नंबर 33 व 35 वार्ड के अनेक घरों में पिछले 15 दिन से नलों से गंदा पानी आ रहा है। कौशल्या देवी ने बताया कि पिछले 2 सप्ताह से उनके घरों में गंदा और दूषित पानी आ रहा है। जलदाय कर्मचारियों को घर बुलाकर गंदा पानी दिखा दिया। उसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। किराने की दुकान चलाने वाले देवानंद सिंधी ने कहा कि उनके घर में भी पिछले दो सप्ताह से गंदा पानी आ रहा है। वह काफी परेशान है। वार्ड की किरण राजन सहित अन्य महिलाएं भी गंदे पानी से परेशान है। बालाजी अकेडमी के पास स्थित पाइपलाइन में लीकेज है जिसकी जिसकी शिकायत जलदाय अधिकारी से कर दी है। शीघ्र ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। 40 फुटा रोड निवासी मदनलाल इसरानी ने बताया कि जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता को अवगत करने के बावजूद भी सुनवाई नहीं हो रही है। वार्ड 35 के पार्षद जाजन मुलानी का कहना है कि जहां बेदर्द हाकिम हो वहां फरियाद क्या करें। इस संदर्भ में सहायक अभियंता को कई फोन किए लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। पीएचईडी के धर्मेंद्र यादव ने बताया कि वार्ड 33 व 35 में नलों से गंदे पानी की आने की समस्या का समाधान 2 दिन में ठीक कर दिया जाएगा।