आवारा मवेशियों से परेशान पुर वासी, एसडीपीआई ने दिया ज्ञापन
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
एसडीपीआई नगर कमेटी सचिव आसिफ मंसूरी ने नगर परिषद सभापति को ज्ञापन देते हुए बताया कि भीलवाड़ा शहर का सबसे बड़ा कस्बा उपनगर पुर पिछले काफी समय से आवारा मवेशियों की समस्या से जूझ रहा है, बारिश के मौसम में तो हालात और भी बदतर हो जाते हैं । दिन रात आवारा मवेशी सड़क के बीचो-बीच बैठे रहते हैं ,जिससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है ,कई बार सड़क जाम हो जाती है तो कई बार इनसे टकराकर राहगीर गिर भी जाते हैं और घायल हो जाते हैं ।
नगर कमेटी अध्यक्ष आबिद हुसैन शेख ने कहा की उपनगर पुर में विशेष अभियान चलाकर इन आवारा मवेशियों को पकड़कर समस्या से जल्दी निजात दिलाई जाए एवं इन सभी मवेशियों के रहने के लिए उचित प्रबंध किया जाए । इस मौके पर नगर कमेटी मेंबर नूरुल हसन अंसारी, साहिल मेवाती, खेल मोहल्ला ब्रांच से मोहसिन पठान, इरफान पठान आदि मौजूद रहे ।