हरियाणा से आया पानी पहाडी की वितरिका टूटी क्षेत्र जलमग्न, गांवो मे मचा हडकंप
पहाड़ी उपखण्ड के गांव सामदीका,भौरी में पहाड़ी वितरिका की माईनर नहर हरियाणा से अधिक पानी की आवक होने से नहर टूट गई हेै।गांव के रास्ते, खेत जलमग्न हो गए हेै। ग्रामीणो मे हडकंप मच गया है।प्रशासन पहुचा मोके पर है।
जानकारी के अनुसार हरियाणा के डोडल गांव के समीप लम्बे समय से हरियाणा के लोगो ने नहर में पानी रोकने के लिए बन्ध लगा रखा था। लेकिन आज अचानक उसे काट दिया गया। जिससे नहर में पानी की आवक अधिक हो गई। ओर भौरी,सामदीका माइनर टूट गई। जिससे खल्लूका, कठोल,भोरी आदि के खेत व रास्ते जलमग्न हो गए है। पानी कामा तक जा पहुचा है।मार्गो मे पानी तेज गति से आने से ग्रामीणो मे हडकंप मच गया है।यदि समय रहते इसे रोका नही गया तो गांवो के अन्दर पानी घुसकर तवाही मचा सकता है। हालाकि सिचाई विभाग मिटटी के कटटे लगाकर उपाय करने मेजुटा हुआहै। सूचना पर उपखण्डाधिकारी सुनीता यादव,तलसीलदार अनील कुमार वर्मा, सिचाई विभाग के कनिष्ठ अभिंयता मोके पर पहुचकर बचाव कार्य मे जुट गए है।