श्री नंद गोपाल गौशाला खजूरी में निजी कंपनी के समूह ने चारे के लिए एकत्र की राशि
जहाजपुर (आज़ाद नेब) उप तहसील खजूरी स्थित श्री नंद गोपाल गौशाला में एक समय ऐसा आया जब गायों के लिए चारे की भारी कमी आ गई। इस संकट की घड़ी में गौशाला प्रबंधन ने एक निजी कंपनी के व्हाट्सएप समूह में संदेश भेजकर मदद की गुहार लगाई।
समूह में जैसे ही यह संदेश पहुँचा, सदस्यों ने अपनी दरियादिली दिखाते हुए तुरंत मदद के लिए हाथ बढ़ाया। बिना किसी देरी किए समूह के सदस्यों ने एकत्रित होकर चारे के लिए साठ हजार रुपए का योगदान किया। यह राशि गौशाला को तत्काल भेजी गई,जिससे गायों के लिए चारे का इंतजाम किया जा गया।
उनकी इस दरियादिली ने न केवल गौशाला को राहत मिली, बल्कि समूह के सदस्यों ने भी अपने सामूहिक सहयोग से एक मिसाल कायम की। इस घटना ने दिखाया कि आपसी समझ और सहयोग से किसी भी कठिन परिस्थिति का सामना किया जा सकता है। गौशाला प्रबंधन ने इस सहायता के लिए समूह के सभी सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त किया है और इस तरह के प्रयासों की सराहना की है।
गौशाला प्रबंधन का कहना है कि इस सहायता ने न केवल आर्थिक रूप से बल्कि भावनात्मक रूप से भी उन्हें मजबूती दी है। गौशाला के संरक्षक और गायों की सेवा करने वालों के लिए यह सहयोग किसी वरदान से कम नहीं है। इस घटना से प्रेरित होकर, अन्य समूह और समुदाय भी अपने आस-पास की गौशालाओं और अन्य सामाजिक संगठनों की मदद के लिए आगे आ सकते हैं। "समूह की एकजुटता से मिला सहयोग: जब-जब हुई आवश्यकता, हर बार खड़ी रही समाज की ताकत," यही इस घटना की सच्ची प्रेरणा है।