SC-ST आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कार्ट के फैसले के विरोध में गोविंदगढ़ बन्द, रैली निकालकर सौपा ज्ञापन
गोविन्दगढ़,अलवर
अनुसूचित जाति-जनजाति (SC-ST) के आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कार्ट के फैसले के विरोध में बुधवार को भारत बंद के तहत गोविन्दगढ़ में बाजार बंद रहे। इस दौरान एक सभा का आयोजन किया गया। साथ ही रैली निकाली गई। एक दिन पहले ही प्रशासन ने सभी विद्यालयों, कॉलोजों की छुट्टी की घोषणा कर दी थी।
वहीं व्यापारी भी बंद के दिन प्रतिष्ठान नहीं खोलने का आश्वासन दे चुके थे। कस्बे में सबसे पहले कचौरी समोसे की दुकानें खुलती हैं। जो पूरी तरह से बंद हैं। एक भी दुकान नजर नहीं आ रही। जहां रोजाना लोग कचौरी खाते नजर आते थे। बाजारों में पूरी तरह सन्नाटा। बन्द के दौरान पुलिस की टीमें गश्त कर रही हैं।
8:30 बजे रैली अम्बेडकर पार्क से शुरू होकर कस्बे के मुख्य बाजारों से होते हुए पुरानी तहसील पर रैली का समापन हुआ । जहां तहसीलदार रमेश खटाना को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा गया। गोविन्दगढ़ बंद को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से अलर्ट मोड़ पर था।