इष्टदेव भगवान झूलेलाल का चालीहा महोत्सव संपन्न
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) भगवान झूलेलाल की आस्था से जुड़े सबसे बड़े धार्मिक उत्सव चालिहा साहिब का मंगलवार को शोभा यात्रा के साथ आरती एवं पलव पाकर समापन किया गया । सिंधी समाज के प्रवक्ता सुनील बतरा ने बताया कि पूज्य बहराणा मंडल के बाबा साहेब बाबूलाल चंदनानी के द्वारा किए गए अनुष्ठान कलश अर्पण प्रसाद के दौरान सिंधी समाज के श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा । सिंधी समाज के मुखी गोकुलदास मृगवानी के सानिध्य में 16 जुलाई से संत कंवर राम हरि मंदिर में नियमित चल रहे चालीहा महोत्सव का मंगलवार को सांय 6:00 बजे विधि विधान के साथ अंखों डालकर समापन किया गया । 40 दिन चले चालिहा महोत्सव में प्रतिदिन 2 घंटे भजन,कीर्तन एवं आरती के पश्चात अनेक प्रकार के व्यंजनों का आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जाता रहा । सेवादारों ने भी 40 दिन तक भगवान झूलेलाल की श्रद्धा भाव से सेवा की । महोत्सव समापन के दौरान इष्टदेव भगवान झूलेलाल की ज्योत एवं कलश का नगर भ्रमण निकला गया जिसमें नवयुवक एवं महिलाएं हाथों में ध्वजा लिए अब हर एक सिंधी का बच्चा जय झूलेलाल बोलेगा गीत पर नृत्य करते हुए चल रहे थे । नगर भ्रमण के पश्चात झूलेलाल की ज्योत एवं कलश का संत कंवर राम हरि मंदिर में विसर्जन किया गया और रात्रि को 9:30 बजे भंडारे का आयोजन भी किया गया, भंडारे में सैकड़ो श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। समापन कार्यक्रम के दौरान दर्शन लाल बतरा,प्रभु दयाल चंदनानी, राजेश कामदार ,तीरथ दास बत्रा, झामनदास हरवानी , रामचंद्र आडवानी, दौलत भारती, कमलेश पमनानी, नरेश गुनानी, जनेश भूटानी, संजय बजाज, मुरलीधर, नवीन मदान, घनश्याम चंदनानी , गुलाब चंदानी, नरेश मंधनानी, सुनील वलेचा, हीरु हरवानी, मनीष गनवानी, बसंत लख्यानी, संदीप वलेचा, विशाल मृगवानी, मोनू चंदनानी अनिल कामदार, नरेश सचदेवा, ओमी बतरा, नेवंद मल, हिमांशु बतरा,अक्षय बजाज, भरत चंदानी, नवीन, दीपू सहित भारतीय सिंधु सभा, पूज्य बहराणा मंडल, एवं सिंधी युवा मंडल के अनेक सेवादारी मौजूद रहे