तीसरे दिन पारंपरिक खेलों में युवाओं ने दिखाई रुचि
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
राजकीय महाविद्यालय खैरथल में राष्ट्रीय खेल दिवस 2024 के उपलक्ष्य में चल रहे खेल सप्ताह के तीसरे दिन रुमाल झपट्टा और गिल्ली डंडा खेल का आयोजन कराया गया। इन खेलों में पचास से अधिक विद्यार्थियो ने भाग लिया। प्राचार्य डॉ. नीतू जेवरिया ने युवाओं को खेल भावना की शपथ दिलाकर उन्हें तन और मन से स्वस्थ रहने के लिए खेलों का महत्त्व समझाया। इस अवसरपर डॉ. दीपक कुमार, सरस्वती मीना, साक्षी जैन, राजवीर सिंह मीणा, प्रभु दयाल, सौम्या बारेठ , डॉ. चंद्रशेखर शर्मा ने खेलो में बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी विधार्थियो और संकाय सदस्यो ने सक्रिय और स्वस्थ जीवन शैली की शपथ ली। इस अवसर पर विवेक, डालचंद, मुस्कान, अंशु, जाह्नवी, आरती, नीरू, निशा आदि अनेक विद्यार्थी उपस्थित रहे।