बोलरो चालक द्वारा अचानक खिड़की खोलने से घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान हुई मौत
मृतक के पुत्र ने रामगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया
रामगढ़ (अलवर/ राधेश्याम गेरा) सड़क पर खड़ी बिजली विभाग की गाड़ी ने ड्राइवर की अचानक खिड़की खोल दी जिससे उच्च मार्ग में जा रहे कुन्दन लाल पुत्र गंगाराम को टक्कर लगने से गर्दनें टूट गई और जयपुर इलाज के दौरान हुई मौत। मृतक के पुत्र ने दाह-संस्कार के बाद रामगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया।
भारत बंद के दौरान 21 अगस्त को रामगढ़ से वापिस अपने गांव गोहा जाते समय सड़क पर खड़ी बिजली विभाग की गाड़ी के चालक ने अचानक से ड्राइवर साइड की खिड़की खोल दी जिससे कुंदन लाल पुत्र गंगाराम की गर्दन टूट गई। उसके बाद परिजन उपचार के सीएचसी लाए वंहा से पीड़ित को अलवर सोलंकी हास्पिटल में लेकर गए। वंहा भी लाभ नहीं मिलने पर जयपुर फोर्टिस हॉस्पिटल रैफर कर दिया वंहा उपचार के दौरान 25 अगस्त को घायल की मौत हो गई। उसके बाद मृतक के बेटे द्वारा दाह-संस्कार की प्रक्रिया पूरी करने के बाद रामगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया दोषी वाहन चालक के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।