नौगांवा गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर हुआ विशाल भंडारा
धर्मनगरी नौगांवा तहसील में गणेश मार्केट स्थित गणेश मन्दिर पर आज गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर मंदिर में गणेश जी महाराज की विधि विधान द्वारा पूजा अर्चना की गई तदपश्चात गणेश जी महाराज को प्रसाद का भोगलगाकर भंडारे की शुरुआत की गई हर वर्ष की भांती आज भी मंदिर में दुर् दराज से आए हुए हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया इस भंडारे का आयोजन गणेश मार्केट के भामाशाहों द्वारा किया जाता है इस मंदिर का निर्माण वह गणेश जी महाराज की मूर्ति की स्थापना सितम्बर 2015 में भामाशाह मनोज जैन (कुक्की )एवं इनके परिवार वालों ने कराई मन्दिर निर्माण के बाद इस जगह व बाजार का नाम पंजाबी मार्केट से बदल कर गणेश मार्केट रख दिया। गणेश चतुर्थी के दिन गणेश मार्केट के सभी दुकानदार अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखते हैं वह भंडारे में तन मन धन से सेवा देते है इस मौके पर मनोज जैन नेमीचंद जांगिड़ राजू सोनी राजू छाबड़ा सौरव जैन विक्की छाबड़ा मांगेलाल शर्मा सोनी मुकेश सैनी महेंद्र प्रोजाना व ग्रामवासी मौजूद रहे
- छगन चेतीवाल