जालिया गांव में जिंदल की अवैध ब्लास्टिंग व खनन को बंद कराने के लिए ग्रामीणों का आज 85 वे दिन, जालिया में धरना-प्रर्दशन जारी

Sep 7, 2024 - 16:20
 0
जालिया गांव में जिंदल की अवैध ब्लास्टिंग व खनन को बंद कराने के लिए ग्रामीणों का आज 85 वे दिन, जालिया में धरना-प्रर्दशन जारी

गुरला (बद्रीलाल माली) ग्रामीणों ने जिन्दल की पट्टा संख्या 627/05 लापिया पॉइंट को निरस्त कराने के लिए राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत को प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन बनेड़ा पंचायत समिति के महुआ खुर्द पंचायत के जलिया गांव में जिंदल की अवैध ब्लास्टिंग व खनन को बंद कराने के लिए ग्रामीणों के धरने का आज 85 वे दिन, जालिया में धरना-प्रर्दशन जारी ग्रामीणों ने राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत को प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन बनेड़ा पंचायत समिति के महुआ खुर्द पंचायत के जलिया गांव में जिंदल सा लिमिटेड की अवैध ब्लास्टिंग व अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों का आज 85 वे दिन से धरना जारी है उसको लेकर आज कोटडी में मुख्यमंत्री महोदय भजनलाल शर्मा की सभा में आए राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत को जालियां गांव के ग्रामीण व किसानों ने आज आरजिया चौराया स्थित श्री सांवरिया ट्रैक्टर प्रतिष्ठान पर आकर राज्यसभा सांसद महोदय को यशस्वी प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा और किसानों ने सांसद से  कहा कि किसानो के प्रति मोदी बहुत ध्यान रखने वाले हैं मगर जालिया गांव के किसानों के साथ जिंदल सा लिमिटेड अत्याचार कर रही है जिसको लेकर ग्रामीणों ने सांसद महोदय से बातचीत की और सारी पीड़ा बताइए ब्लास्टिंग से खेतों में 100/100 किलो  के पत्थर आकर गिरते हैं

घरों पर पांच-पांच किलो के पत्थर आकर गिरते हैं और गांव में सभी मकान  दरारों से तर-बतर हो चुके हैं और किसानों का जीना मुश्किल हो रहा है किसानों को घरों पर पत्थर गिर रहे हैं गाव के किसान भंवर रेबारी ने बताया कि अवैध ब्लास्टिंग पर कोड कि रोक है फिर भी कोड के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है  और किसानो  की जान माल को लेकर हमेसा खतरा बना रहता  है कई बार प्रशासन को अवगत करा दिया है फिर भी यहां  प्रशासन किस की एक नहीं सुन रहा है यहां के जनप्रतिनिधि जिंदल के साथ मिलकर किसानों का सोसण कर रहे हैं इसलिए हम गांव के किसान आपसे उम्मीद करते हैं कि आप हमारी बात को मोदी तक पहुंचा कर इस जिंदल की पट्टा संख्या 627/05  संख्या को निरस्त करवरकर गांव वालों का स्थाई समाधान हो राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने किसानों कि बात को धैर्य से सुना और चर्चा की सब की पीड़ा सुनी और इस ज्ञापन को मोदी जी की टीम को व उनके कार्य समिति को अवगत कराएंगे और तुरंत प्रभाव से एक टीम  घटित करके दिल्ली से भीलवाड़ा भेजी जाएगी जो की किसानों के साथ हो रहा अत्याचार की जानकारी ली जाएगी और किसानों को किसी भी तरह डरने की जरूरत नहीं अति शीघ्र टीम जालियां धरणा स्थल पर पहुंच कर  किसानों से रुबरु हो कर बात करेगी और लापियां पॉइंट पर ब्लास्टिंग व खनन की जांच अवैध पाए जाने पर तुरंत लीज निरस्त की करवाई की जाएगी  महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय जागृति मंच प्रदेश महासचिव कन्हैयालाल माली ने बताया कि जलिया गांव की किसानों के साथ जिंदल सा लिमिटेड बहुत ज्यादा शोषण कर रही है और पिछले 10 साल से शोषण करती आ रही है मगर अब किसान यहां पर नहीं ब्लास्टिंग होने देंगे और नहीं खनन चलने  देंगे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................