बेरहमी से ठूंस-ठूंसकर ट्रोले में भरे 40 गोवंश: 18 की मौत, तस्कर फरार
दौसा जिले के सलेमपुर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से गोवंश की तस्करी करने का मामला सामने आया है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर एक ट्रोले को पकड़ उसमें भरे गोवंश को मुक्त कराया है। थाना इंचार्ज हरेन्द्र सिंह ने बताया- ट्रोले में 40 गोवंश व सांडों को बेरहमी से ठूंस-ठूंस कर भरा हुआ था। जिनमें 18 गोवंश मृत अवस्था में मिले। पुलिस ने गोवंश को दौसा गोशाला में मुक्त कराया, जहां पशु चिकित्सकों ने घायल गोवंश का इलाज किया।
ट्रोले में गोवंश कहां से भरकर ले जाया जा रहा था। इसके लिए ट्रोला के नंबर प्लेट व चेचिस नंबर के आधार पर वाहन मालिक का पता लगाने के प्रयास में जुटी है। चालक के फरार होने से पुष्टि हुई है कि गोवंश को तस्करी के लिए ही ले जाया जा रहा था। ऐसे में पुलिस ने राजस्थान गोवंशीय एक्ट 1995 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि रात्रि को सूचना मिली थी कि ट्रोले में गोवंश को भरकर ले जाया जा रहा है। इस पर पुलिस ने पीछा किया तो चालक ट्रोले पर पहले तो महुवा की तरफ ले जाने लगा। जहां पुलिस की नाकाबंदी देख टोल प्लाजा से यूटर्न लेकर वापस हिण्डौन की तरफ भागने लगे। खोहरा चौकी से सांथा की तरफ जाने पर घेराबंदी देख बाजरे के खेत में ट्रोले को छोड़कर तस्कर फरार हो गए।