प्रशासन ने कॉलोनी का पानी छात्रावास में छोड़ा: बिल्डिंग में आई दरारें, जलभराव के कारण छात्राएं छोड़ रहीं होस्टल
डीग जिले के कुम्हेर इलाके में जलभराव की वजह से छात्राएं होस्टल छोड़कर अपने घर जा रही हैं। प्रशासन की तरफ से पंत सागर कॉलोनी से पानी की निकासी करवाई गई थी। कॉलोनी के पानी होस्टल परिसर की तरफ छोड़ दिया गया। इससे होस्टल के चारों तरफ करीब 3 फीट पानी भर गया। जलभराव होने के कारण होस्टल की बिल्डिंग में दरारें आ गई। साथ ही विषैल जीव जंतुओं का भी खतरा बना हुआ है।
कुम्हेर के डीग रोड़ पर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय छात्रावास स्थित है। जिसकी वार्डन मधुरमा फौजदार ने बताया कि होस्टल की दूसरी तरफ पंत सागर कॉलोनी है। जिसमें पानी भरा हुआ था। प्रशासन द्वारा पंत सागर कॉलोनी के पानी निकाल कर उसके दूसरी तरफ होस्टल की तरफ छोड़ दिया गया। पानी की इतनी मात्रा है कि होस्टल के आसपास जमीन और होस्टल परिसर में करीब 3 फीट तक पानी भर गया है।