साइबर क्राइम क़े अपराधियों क़े घरो पर जल्द चलेंगे बुलडोजर

Mar 22, 2024 - 21:11
 0
साइबर क्राइम क़े अपराधियों क़े घरो पर जल्द चलेंगे बुलडोजर

पहाड़ी उपखण्ड क़े गोपालगढ़ कस्बे मे आईटीआई कॉलेज परिसर मे भरतपुर रेंज क़े पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश ने डीग पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा क़े साथ मतदान जागरूकता और सम्पर्क सभा क़ा आयोजन किया। जिसमे क्षेत्र क़े जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे तथा कामा सेक्टर क़े एएसपी सहित पहाड़ी और कामा उपअधीक्षक, सभी थानो क़े थानाधिकारी तथा नगर उपअधीक्षक, कैंथवाड़ा और सिकरी थानाधिकारी मौजूद रहे।पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा ने  बड़े अपराध को लेकर चिंतित होनें और प्रबुद्धजन क्षेत्रवासियो क़ा चिंतन आवश्यक होनें से अब अपराध अंकुश जरूरी होना बताया। जिसको लेकर यह बैठक रखना बताया और बताया कि आमतया साइबर क्राइम बड़ा अपराध नहीं लगता और कही भी बैठा हुआ अपराधी कर देता हे जो दिखाई भी नहीं देता और ज़ब इस क्राइम से दूर किसी राज्य क़े पीड़ित क़े साथ होनें पर देखने पर अपराध क़ा असर दिखता और ब्लेकमेल करके पैसा लेना भी हथियार लगाकर लेने क़े बराबर हे। यह सामान्य अपराध नहीं बड़ा अपराध हे।इस अपराध से लोगो ने आत्महत्या भी की हे और बेघर तक हो चुके हे। इस अपराध से शामिल अपराधी क़े साथ उसके संबंधी भी अपराध मे शामिल होते हे क्योंकि उसके द्वारा अर्जित की राशि क़ा उपभोग करते हे और साथ देने वाले भी दोषी हे।तथा आईजीपी  क़े द्वारा खुद क़े ट्विटर पर दिए नंबर पर आमजन को अपराध और पुलिस की गलत कार्यसेली और अपराधियों क़े ऊपर कार्यवाही करने तथा सूचना देने को जारी किया जाना बताया। तथा सूचना देने वाले क़ा नाम गुप्त रखने क़ा विश्वास जताया।और बताया कि पुलिस महनिरीक्षक क़े द्वारा क्षेत्र मे दुसरे दौरे पर भी केवल बढे अपराध को लेकर और मेवात को अपराध से मुक्त करने को आज बैठक को चयन कर बैठक की।बैठक मे पूर्व प्रधान मुबीन अहमद ने क्षेत्र मे बढ़ती ओएलएक्स और गौकशी पर क्षेत्र मे चिंता जरूरी होना बताया जिसको लेकर क्षेत्रवासियो मे चिंतन जरूरी क़े साथ पुलिस की अपराधियों पर कार्यवाही सही होना बताया पर पुलिस क़े निर्दोष लोगो को पकड़ने क़ा भी गलत और आमजन मे भी भय व्याप्त होना बता सही कार्यवाही करने की कहा।कैंथवाड़ा सरपंच प्रतिनिधि नोमान खान ने मतदान को लेकर जागरूक करना और अपराध कम करना जरूरी बताया और 1990 से  अब तक न्यूज पेपर मे ज़ब पढ़ने मे मेवात क़ा नाम गौकशी और olx मे जुड़ता तो शर्मिंदगी महसूस करना होना बताया।और पूर्व मे भाई चारा सही और अपराध नहीं होनें पर अच्छा लगना बताया। विगत तीन सालो मे ज्यादा अपराध बढ़ना शर्मिंदगी कराता। और अब किसी रिस्तेदारी मे जाने पर भी क्षेत्र क़े लोगो को शर्मिंदगी करवाना होना बता अंकुश करने को कहा और साथ देने की कहा।तथा कैंथवाड़ा बैंक से 7500 खातों को बंद किया जाना प्रबंधक क़े द्वारा बताया जाना बता उनकी डिटेल अधिकारियो को लेने और सही कार्यवाही कर अपराधियों पर अंकुश को बताया। तथा प्रत्येक पंचायत से पराजित और निर्वाचित सरपंचो से ऐसे अपराधियों की लिस्ट लेकर कार्यवाही करने की सलाह भी दी।उभाका जोधपुर निवासी अकबर हुसैन ने क्षेत्र मे अपराध क़े प्रमुख जगहो पर सीसीटीवी कैमरे लगवा उनकी मोटेर्निंग खुद आईजीपी ऑफिस मे करने की कहा जिससे खुद अंकुश लगना बताया।पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि साइबर क्राइम पर जो कार्रवाई करने पुलिस की टीम जाती है तो कुछ निर्दोष बच्चे भी उठाकर चले जाते हैं जिससे जिससे सही है कि निर्दोष के साथ गलत होने पर जब दर्द होता है तो पता लगता है कि साइबर क्राइम  का पीड़ित को साइबर क्राइम से तकलीफ होती है। और निर्दोषों पीड़ितों क़े साथ जो दर्द हो रहा हे वो क्षेत्र मे पहुँचे पीड़ितों ने आत्महत्या की हे। एक बुजुर्ग क़े उनके पास क्राइम ब्रांच मे होनें पर आने क़ा बताया तथा मेरे पास जमा पूँजी 60 लाख रूपये थे। और मेरे पोता और पोती तक हे और मेरी किसी एक वीडियो बना ली और यदि वह वीडियो वायरल हो जाती है तो मेरा क्या सामान रहेगा इसको लेकर मेने डर के कारण और बदनामी के दर से सारी जमा पूंजी अपराधी को दे दिए और अभी तक वह मुझे डरा धमका रहा है जिसको लेकर लगता है कि किस तरह लोगों में डर और भय बनाकर ठगा गया हे।पुलिस ज़ब किसी अपराधियों को पकड़ने ज़ब घरो मे दबीस देते हे तो महिलाये छिपती हे और खुद को बचाती हे जो पुलिस को भी तकलीफ देता हे क्योंकि महिलाओ को सुरक्षा देना भी फर्ज हे पर क्या उनको पकड़ कर नहीं देना चाहिए। मेवात क़ा सम्मान बहुत था जो कि हसन खा मेवाती क़े नाम पर दुनिया मे सम्मान होना बताया और इस तरह से नाम खराब होना बताया। अपराध क़े पैसे से जो ऐसो आराम हो रहे हैं और गाड़ियां और मकान बनाए जा रहे हैं। जो पुलिस की कार्रवाइयों में बिल्कुल नहीं रहने वाले हैं तथा गाड़ियां भी उठा ली गई हैं। और जल्द कार्रवाई कर जो उनके ठगी के पैसे से बनाए गए मकान भी ध्वस्त किए जाएंगे। और जल्द बुलडोजर अपराधियों क़े घरो पर चलेगा पर पहले जो बच्चे इस अपराध से दूर हे उनको दूर रखने की जरूरत हे। साइबर क्राइम से क्षेत्र क़ा नाम बदनाम होना दुखी देता हे इसी लिए आया हु और सभी मिलकर ऐसे अपराधियों को बताने और पकड़वाने की कहा। उसके बाद जनप्रतिनिधियों ने पुलिस महानिरीक्षक क़ा सम्मान किया। और उसके बाद पुलिस महानिरीक्षक ने गोपालगढ़ थाना पर सभी पुलिस अधिकारियो की बैठक ली। तथा सभी क़े साथ मिलकर आगे सख्त कार्यवाही क़े लिए रणनीति तय की। तथा कैंथवाड़ा कस्बे मे थाना दूर होनें और कस्बे मे चौकी लगाने की आवश्यकता की सेवानिवृत प्रधानाध्यापक नानक चंद की मांग पर जल्द चौकी को स्थान चयनित करने क़े साथ प्रारम्भ करने क़े पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है