राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का तीन दिवसीय प्रारंभिक प्रशिक्षण वर्ग हुआ संपन्न

कठूमर (अशोक भारद्वाज):- कस्बा स्थित जीआईएस परिसर में 3 दिवसीय प्रारंभिक वर्ग का आयोजन हुआ, शारीरिक और बौद्धिक विकास हेतु संघ की कार्य योजनानुसार 14 सितंबर सायं से 16 सितंबर सायं तक रहा वर्ग कार्यवाह पदम व वर्ग पालक जगमोहन खेरली रहे, मुख्य शिक्षक पवन व ओमवीर पर बौद्धिक की जिम्मेदारी रही, जिला कार्यवाह विभाग बौद्धिक शिक्षण प्रमुख मुकेश,दिनेश का पाथेय मिला, व्यवस्था की जिम्मेदारी का देवेंद्र व विमल ने निर्वहन किया। वर्ग जिले से गुलाब जी के सानिध्य में संपन्न हुआ। प्रारंभिक शिविर में समस्त वर्ग टोली द्वारा तन मन धन से सहयोग किया गया ।खेरली, नगर ,कठूमर भानोखर व टिटपुरी उपखण्ड के कार्यकर्ताओं ने भी वर्ग में भागीदारी निभाई। तीन दिवसीय प्रारंभिक वर्ग में आए सभी स्वयं सेवकों को राष्ट्रहित, समाज हित में कार्य करने का आग्रह किया गया।






