शिक्षा में नवाचार के लिए शिक्षक विश्नोई को वीर तेजा नवसृजन संस्थान ने किया प्रोत्साहित
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
धोरीमन्ना उपखण्ड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाबूबेरा में कार्यरत स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई को विद्यालय परिसर का नवीनतम भौतिक स्वरुप प्रदान करने,शिक्षण में नवाचार,शिक्षा, स्वास्थ्य,पर्यावरण व वन एवं वन्यजीव संरक्षण हेतु अनवरत प्रयासरत रहने पर प्रशस्ति पत्र व साफा पहनाकर प्रोत्साहित किया। वीर तेजा नवसृजन संस्थान बाङमेर के संस्थापक वीरमदेव बूङिया बताया कि रविवार को भगवान महावीर टाउन हॉल बाङमेर में ग्रामीण प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कराया गया जिसमें कक्षा 5वीं से लेकर 12वीं तक की 800 ग्रामीण प्रतिभाओं को नकद राशि व प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया साथ ही इस अवसर पर शिक्षा,स्वास्थ्य,वन व पर्यावरण संरक्षण क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से अनवरत संघर्ष कर रहे शिक्षक विश्नोई को विशिष्ट सम्मान से सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी,विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी,महंत जगराम पुरी महाराज व उपस्थित शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा साफ़ा व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस दौरान राउमावि पाबूबेरा के छात्रों द्वारा बेटा बचाओ अभियान के बैनर तले शोसल मीडिया के दुष्परिणाम पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया गया गया जिसे जिला स्तर पर आयोजित नाटक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 11000 रु नकद राशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।