स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ: जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने दिलाई स्वच्छता शपथ
कोटपूतली-बहरोड़, 17 सितंबर। स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मंगलवार को झुंझुनूं में उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ के मुख्य आतिथ्य में आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान के शुभारंभ जिला स्तरीय कार्यक्रम में के राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार से स्थानीय जनप्रतिनिधि, पार्षद, एवं जिला कलक्टर, सफाई मित्र सहित विभिन्न अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े। इस अवसर पर जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल , नगर परिषद सभापति, आयुक्त, प्रशासन के अधिकारी-कार्मिक, जनप्रतिनिधियों, सफाई मित्रों एवं आमजन ने स्वच्छता की शपथ ली। इस दौरान जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार इस वर्ष स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 17 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक ‘‘स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता’’ की थीम पर स्वच्छता ही सेवा-2024 पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा। 2 अक्टूबर को ‘‘स्वच्छ भारत दिवस’’ मनाया जाएगा। स्वच्छता पखवाडे के तहत जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष अभियान चलाकर अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करते हुए आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश सहारण, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आशीष सिंह शेखावत, जिला शिक्षा अधिकारी राम सिंह यादव, नगर परिषद कमिश्नर धर्मपाल जाट, कोटपूतली उपखंड अधिकारी बृजेश चौधरी सहित आमजन मौजूद रहे।