दो दिवसीय महिला एवं पुरुष किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) कार्यालय सहायक निदेशक कृषि भरतपुर द्वारा दो दिवसीय महिला एवं पुरुष किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान विभाग ने उपस्थित किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा अपनी बजट घोषणा के अनुसार राज्य के 100 किसानों को विदेशों में कृषि एवं उद्यानिकी की नई तथा उच्च तकनीक सीखने के लिए प्रशिक्षण हेतु भेजा जाएगा। इसके लिए ऐसे महिला एवं पुरुष किसान जो दस वर्षों से अधिक समय से हाईटेक खेती कर रहे हैं, और ग्रीन हाउस, नेट हाउस, बूंद बूंद सिंचाई संयंत्र फव्वारा संयंत्र, सोलर पंप सेट, फार्म पोंड का उपयोग कर रहे हैं,ऐसे किसानों को वरीयता दी जाएगी। पशुपालन तथा डेयरी क्षेत्र के प्रगतिशील किसान जो उन्नत नस्ल की बीस गाय -- भैंस का पालन कर दुग्ध उत्पादन में किसानों और समाज में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे किसान भाई जो, सहकारी संस्था, पंचायती राज संस्था, जल उपयोग समिति, कृषि उपज मंडी समिति या एफपीओ के सदस्य अथवा पदाधिकारी रहे हैं और जिनके विरुद्ध कोई संगीन अपराध का प्रकरण लंबित नहीं है तथा वैध पासपोर्ट हो, अपना आवेदन राज किसान साथी पोर्टल पर कर सकते हैं। आवेदन करने वाले सभी किसान भाइयों से निवेदन है कि आवेदन करने से पहले अपनी पात्रता की जांच कर लें और कृषि उद्यान अथवा पशुपालन विभाग से संपर्क कर लें।
योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक ने किसानों को परंपरागत फसलों के साथ साथ उद्यानिकी फसलों को अपनाने की सलाह देते हुए, संरक्षित खेती, सोलर पंप सेट, फलोद्यान स्थापित करने, लो टनल और मल्चिंग का उपयोग करते हुए सब्जियों की अगेती फसल तैयार करें जिससे अधिक आमदनी प्राप्त हो सके। किसान भाई, उद्यान विभाग के सहयोग और मदद से मशरूम उत्पादन तथा मधुमक्खी पालन का व्यवसाय भी शुरू करते हुए अच्छी कमाई कर सकते हैं। फलोद्यान स्थापित करने का समय चल रहा है और इस समय लगाए गए फल पौधे बहुत ही तेजी से विकास करेंगे , इसलिए किसान भाई फल बगीचे स्थापित करने पर भी ध्यान दें। कार्यक्रम के अंत में लिए गए प्रशिक्षण से संबंधित परीक्षा का आयोजन किया गया और प्रथम द्वितीयक्ष तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले किसानों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में कृषि अधिकारी मनोज कुमार और सहयोग कृषि अधिकारी मनोज कुंतल भी उपस्थित रहे।