गांव-ढ़ाणी तक व्यवधान रहित बिजली आपूर्ति में फीडर इंचार्ज की भूमिका अहम, डिस्कॉम्स चेयरमैन ने किया फीडर इंचार्ज के साथ संवाद

Sep 21, 2024 - 17:37
 0
गांव-ढ़ाणी तक व्यवधान रहित बिजली आपूर्ति में फीडर इंचार्ज की भूमिका अहम, डिस्कॉम्स चेयरमैन ने किया फीडर इंचार्ज के साथ संवाद

जयपुर, 21 सितम्बर। डिस्कॉम्स चेयरमैन एवं जयपुर विद्युत वितरण निगम की प्रबंध निदेशक  आरती डोगरा ने कहा कि फीडर इंचार्ज निचले स्तर पर डिस्कॉम्स का चेहरा हैं। गांव-ढ़ाणी तक बिजली की व्यवधान रहित आपूर्ति में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि फीडर इंचार्ज उपभोक्ताओं को संतुष्टिपूर्वक सेवाएं प्रदान कर निगम की बेहतर छवि बनाने में अपना अहम योगदान दें। 

प्रबंध निदेशक डोगरा शनिवार को विद्युत भवन में जयपुर डिस्कॉम के विभिन्न वृत्तों के फीडर इंचार्जों के साथ संवाद कर रही थीं। उन्होंने कहा कि 33 केवी सब स्टेशन से जुड़े 11 केवी फीडर लाइन के रखरखाव, विद्युत आपूर्ति बनाए रखने, कनेक्शन, मीटर बदलने, लोड बढ़ाने, विजिलेंस चैकिंग, छीजत रोकने, बिलिंग तथा रिकवरी जैसे कार्यों का बेहतर संपादन फीडर इंचार्ज पर बहुत कुछ निर्भर करता है। 

चेयरमैन डिस्कॉम्स ने पोल, ट्रांसफॉर्मर्स तथा जीएसएस पर कार्य करते समय होने वाली विद्युत दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी तकनीकी कार्मिक आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के बाद ही मेंटेंनेंस वर्क करें, ताकि ऐसे किसी भी अप्रिय हादसे की नौबत न आए। उन्होंने उपभोक्ताओं के साथ बेहतर व्यवहार तथा उनकी समस्याओं के समाधान के लिए पूरी संवेदनशीलता से कार्य करने के भी निर्देश दिए।

निचले स्तर तक पदस्थापित तकनीकी कार्मिकों के साथ संवाद कर विद्युत सेवाओं को बेहतर बनाने की इस पहल के अन्तर्गत प्रबंध निदेशक डोगरा ने जयपुर डिस्कॉम के विभिन्न जिलों के 60 फीडर इंचार्ज के साथ संवाद किया तथा उनसे फील्ड में आ रही व्यवहारिक बाधाओं एवं समस्याओं पर चर्चा की और सुझाव भी लिए। उन्होंने कहा कि पीएम सूर्यघर निशुल्क बिजली योजना को जन जन तक पहुंचाने में फीडर इंचार्ज सक्रिय भूमिका निभाएं। इस दौरान जयपुर डिस्कॉम के तकनीकी निदेशक एस. एस. नेहरा, मुख्य कार्मिक अधिकारी एच. बी. भाटिया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................