हंस फाउंडेशन के सौजन्य से मौसमी बीमारियों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया

नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
मौसमी बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया और वायरल फीवर पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में करीब 35-40 स्थानीय लोग शामिल हुए।
उपखंड क्षेत्र नारायणपुर ग्राम गढ़ी खरकड़ी क्षेत्र में हंस फाउंडेशन संगठन द्वारा चिकित्सा विभाग की तरफ से दुर्गम ग्रामीण और पहाड़ी क्षेत्र में पीड़ित मानवता की सेवा की जा रही है जिसकी पूरी क्षेत्र में भूरी भूरी प्रशंसा स्टाफ सहित उनके कार्य शैली और चिकित्सा पद्धति और चिकित्सा से सकारात्मक उपचार की अच्छी पहल क्षेत्रवासी कर रहे हैं इस पहल का स्वागत किया जा रहा है। चिकित्सा प्रभारी व स्टाफ ने बताया बीमार की सच्ची सेवा ही भगवान की सेवा यही हमारा मूल मंत्र हैं।
डॉ. जय शर्मा ने लोगों को बीमारियों से बचाव के उपाय बताए। साफ-सफाई, शुद्ध पानी और शुरुआती लक्षणों पर ध्यान देने की सलाह दी गई, ताकि बीमारियों से बचा जा सके। नर्स बिट्टू शेखावत, फार्मासिस्ट योगेंद्र शेखावत, लैब टेक्नीशियन अमन शर्मा और ऑफिस सहायक महेंद्र गुर्जर भी उपस्थित रहे। दुर्गम क्षेत्र में उनकी पहल पीढ़ी मानवता की सेवा के लिए एक मिसाल कायम होगी






