खैरथल महाविद्यालय में हुआ आगाज़ 2024 कार्यक्रम: ज्ञानी योगी बने मि. फ्रेशर और मनीषा बनी मिस फ्रेशर

Sep 28, 2024 - 17:45
 0
खैरथल महाविद्यालय में हुआ आगाज़ 2024 कार्यक्रम: ज्ञानी योगी बने मि. फ्रेशर और मनीषा बनी मिस फ्रेशर

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) राजकीय महाविद्यालय खैरथल में राष्ट्रीय सेवा योजना तथा सांस्कृतिक समिति के संयुक्त तत्वावधान में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के स्वागत के लिए फ्रेशर पार्टी के रूप में आगाज़ 2024 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. नीतू जेवरिया ने बताया कि महाविद्यालय में सत्र 2023-24 में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की रचनात्मक क्षमताओं को उभारने और उन्हें महाविद्यालय की सांस्कृतिक परम्परा से जोड़ने के लिए आगाज़ कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. दीपक चंदवानी ने जानकारी दी कि कार्यक्रम का शुभारंभ स्वच्छता अभियान चलाकर किया गया। उन्होंने युवाओं को अपने परिवेश को साफ सुथरा बनाने की अपील की। युवाओं और स्टाफ ने सफाई करके स्वच्छ भारत का संकल्प लिया। 

कार्यक्रम के आरम्भ में छात्रा मनीषा और मुस्कान ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, तत्पश्चात यश्मी, जानवी, याचिका, निकिता, मुस्कान, रजनदीप, मेघा आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ दीं। तत्पश्चात मिस फ्रेशर और मिस्टर फ्रेशर हेतु व्यक्तित्व, शैक्षिक और शारीरिक क्षमताओं के लिए विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसमें 6 छात्राओं में से मनीषा ने मिस फ्रेशर और 5 छात्रों में से ज्ञानी योगी ने मिस्टर फ्रेशर का टाइटल प्राप्त किया। इन गतिविधियों में निर्णायक की भूमिका संकाय सदस्य सरस्वती मीणा, साक्षी जैन, राजवीर मीणा और सौम्या बारेठ ने निभाई। प्राचार्य डॉ. नीतू जेवरिया ने युवाओं से शिक्षा के साथ साथ सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भागीदारी करके अपने व्यक्तित्व का समग्र विकास करने की प्रेरणा दी। डॉ. दीपक चंदवानी ने प्रेरणादायक गीत सुनाकर विद्यार्थियों को प्रेरित किया। मंच संचालन शिवानी और तन्नू ने किया। कार्यक्रम में विशेष सहयोग स्टाफ सदस्य विक्रम सिंह तथा विद्यार्थी विवेक, पंकज, बबलू, अजीत, चेतन, चंचल सैनी, डालचंद, जितेंद्र आदि ने प्रदान किया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................