उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने महवा में 32 सड़कों के लिए 20 करोड़ रुपए की दी स्वीकृत

Oct 1, 2024 - 19:48
 0
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने महवा में 32 सड़कों के लिए 20 करोड़ रुपए की दी स्वीकृत

महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा विधानसभा क्षेत्र में विधायक राजेंद्र प्रधान की मांग पर उपमुख्यमंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री दिया कुमारी ने महुवा विधानसभा क्षेत्र मे 20 करोड़ रुपए लागत की 32 सड़कों की स्वीकृति दी है।  विधायक राजेंद्र प्रधान ने बताया कि उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा परिवर्तित बजट घोषणा 2024-25 की क्रियान्विति मे महुवा विधानसभा क्षेत्र मे 32 सड़कों के निर्माण की स्वीकृति जारी की गई है। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तत्काल कार्य शुरू करवाकर गुणवत्तापूर्ण तरीक़े से समय पर कार्य पूरा करवाने के निर्देश दिए हैं।
विधायक राजेंद्र प्रधान ने बताया कि इन सड़कों का होगा निर्माण

  • * एनएच-921 से केसरी डामर तक सड़क निर्माण कार्य लम्बाई 4 किमी, लागत 135 लाख रूपये
  •  लालपुर से एमडीआर-63 तक सड़क निर्माण कार्य ( भरतपुर सीमा तक) लम्बाई 3 किमी, लागत 105 लाख रूपये
  • * राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढण्ड से मुख्य गांव तक सड़क निर्माण कार्य लम्बाई 1.50 किमी, लागत 55 लाख रूपये
  • * खोहरा से मोनी बाबा के स्थान तक सडक निर्माण कार्य लम्बाई 2 किमी, लागत 70 लाख रूपये
  • * एनएच-21 से पाड़ली गांव की सीमा तक सीसी सड़क निर्माण कार्य लम्बाई 1 किमी, लागत 40 लाख रूपये
  • * ग्राम पंचायत समलेटी में सीसी सड़क निर्माण कार्य लम्बाई 2 किमी, लागत 80 लाख रूपये
  • * गाजीपुर मुख्य गांव में सीसी सड़क कार्य ( भागीरथ के मकान तक) लम्बाई 0.50 किमी, लागत 20 लाख रूपये
  • * नाहिड़ा तिराहा से तालचिड़ी की ओर पहाड़ की तलहटी तक सड़क निर्माण कार्य लम्बाई 2.50 किमी, लागत 100 लाख रूपये
  • * महवा  शहर में सीसी सड़क निर्माण कार्य लम्बाई 3 किमी, लागत 120 लाख रूपये
  • * सांथा से  भौपर वाया गहनोली बॉर्डर सड़क निर्माण लम्बाई 2.50 किमी, लागत 90 लाख रूपये
  • * पलानहेडा से मचानपुरा सांथा सड़क तक निर्माण कार्य लम्बाई 3 किमी, लागत 110 लाख रूपये
  • * सांथा बालाजी मंदिर से घाटम दास मन्दिर तक सड़क निर्माण कार्य लम्बाई 2 किमी, लागत 80 लाख रूपये
  • * पलानहेडा रोड (जीएसएस) से सांथा सरकारी स्कूल तक सड़क निर्माण कार्य लम्बाई 2 किमी, लागत 60 लाख रूपये
  • * एमडीआर-63(88/00) किमी पलानहेडा रोड से सांथा सड़क तक (आडी गैल) लम्बाई 3 किमी, लागत 100 लाख रूपये
  • * खेडला से खानपुर सड़क तक निर्माण कार्य लम्बाई 1.50 किमी, लागत 30 लाख रूपये
  • * एमडीआर - 63 खावदा सड़क तक निर्माण कार्य लम्बाई 1 किमी, लागत 20 लाख रूपये
  • * एनएच-21 से सीताराम मन्दिर वाया गढी पट्टी तक सडक निर्माण कार्य लम्बाई 2.50 किमी, लागत 45 लाख रूपये
  • * नौरंगवाडा रोड से पीपलीपाडा तक सड़क निर्माण कार्य लम्बाई 1.70 किमी, लागत 30 लाख रूपये
  • * एनएच-21 से बिरोंदा तक सड़क निर्माण कार्य लम्बाई 2.50 किमी, लागत 45 लाख रूपये
  • * विशाला रोड से डाबर वाया सादन का वास तक सड़क निर्माण कार्य लम्बाई 1.20 किमी, लागत 20 लाख रूपये
  • * एसएच-22 महवा-हिन्डौन रोड से बाड़ा बुजुर्ग वाया ईश्वर का पुरा तक सड़क निर्माण कार्य लम्बाई 2 किमी, लागत 70 लाख रूपये
  • * धौलाकुंआ रोड़ से गिर्राज रामकिशोर के घर तक सड़क निर्माण कार्य लम्बाई 1 किमी, लागत 40 लाख रूपये
  • * बाड़ा बुजुर्ग पहाड़ से सम्पर्क सड़क झाडीसा का पुरा तक सड़क निर्माण कार्य लम्बाई 1.50 किमी, लागत 60 लाख रूपये
  • * बैरवा मोहल्ला खौहरा मुल्ला से पथवारी बाबा आश्रम तक सड़क निर्माण कार्य लम्बाई 2 किमी, लागत 80 लाख रूपये
  • * गोलमा चौक से खेडला बुजुर्ग वाया गोहन्डी वाया गोहन्डी मीना ( भौदू डायरेक्टर )  के घर तक सड़क निर्माण कार्य लम्बाई 1 किमी, लागत 35 लाख रूपये
  • * मुडॉफोडी से बैजूपाडा बस स्टैण्ड वाया धानाजी मन्दिर सड़क निर्माण कार्य लम्बाई 3.50 किमी, लागत 100 लाख रूपये
  • * हल्दैना से ईसरीखेडा सड़क निर्माण कार्य लम्बाई 2 किमी, लागत 65 लाख रूपये
  • * वीरगांव मुख्य आबादी में सीसी सड़क निर्माण कार्य लम्बाई 1 किमी, लागत 40 लाख रूपये
  • * घोषराणा स्टेशन से रिगसपुरा सड़क निर्माण कार्य लम्बाई 1 किमी, लागत 35 लाख रूपये
  • * एनएच-921 से नागलमीना स्कूल तक सड़क निर्माण कार्य लम्बाई 1 किमी, लागत 35 लाख रूपये
  • * एसएच-78 से ढ़िगारिया भीम सड़क निर्माण कार्य लम्बाई 2 किमी, लागत 65 लाख रूपये
  • * एसएच-78 से ईसरीखेडा सड़क निर्माण कार्य लम्बाई 1.20 किमी, लागत 20 लाख रूपये की स्वीकृति जारी की है

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................