पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद उपलब्ध नहीं: किल्लत से किसान परेशान
लक्ष्मणगढ़ (अलवर / कमलेश जैन) फसल बिजाई के लिए किसानों को डीएपी खाद के लिए गत माह से उपखंड क्षेत्र में मारे-मारे फिरना पड़ रहा है। खाद तो किसानों को मिल नहीं रहा, लेकिन किसान खाद के लिए इर्द-गिर्द ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लाइनों में जरूर उलझकर रह गया हैं। इस समय किसान सबसे ज्यादा परेशान व लाचार नजर आ रहा है। गेहूं बिजाई का सीजन शुरू हो चुका है, लेकिन सरकार गेहूं बिजाई के लिए पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद उपलब्ध नहीं करवा पा रही। एक तो खाद मिल नहीं रहा है यदि मिल रहा है तो खाद विक्रेता किल्लत दिखाकर किसानों को खाद के साथ जबरन अन्य सामान बेचकर लूटने में लगे हुए हैं। ऐसा भी नहीं है कि प्रशासन व जनप्रतिनिधियो नेताओं को इसकी खबर न हो। किसानों की डीएपी खाद की समस्या प्रशासन को कहीं नजर आ रही है और न ही उन नेताओं को जो किसानों के नाम पर संगठन बनाकर राजनीति करते है। उपखंड लक्ष्मणगढ़ कस्बे सहित किसान खाद लेने के लिए सुबह से इधर उधर कोऑपरेटिव सोसाइटी में खाद के लिए चक्कर लगाते फिर रहे है । बिना खाद मिले ही वापिस लौट रहे हैं। किसानों की इस मांग को उठाने कोई आगे नहीं आ रहा है। डीएपी खाद की किल्लत किसानों के लिए मुसीबत बनती जा रही है।
विभागीय अधिकारी भी खाद की कोई कमी नहीं बताते और जल्द ही पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद उपलब्ध होने की बात करते है, अब गेहूं बिजाई का सीजन शुरू हो चुका है। किसान अभी डीएपी खाद के लिए लाइनों में ही उलझकर रह गए है। ग्रामीण क्षेत्र से डीएपी खाद लेने आए किसानो एवं कस्बे के मोहम्मद रफ़ीक खान शेर सिंह मीणा असलम खान ने सरकार से मांग की है कि बाजार में पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद उपलब्ध कराया जाए, ताकि फसलों की बिजाई समय पर हो सके।