सरकार नहीं सर्कस चला रहे है राजस्थान में मुख्यमंत्री:सीरवी

Oct 7, 2024 - 18:50
 0
सरकार नहीं सर्कस चला रहे है राजस्थान में मुख्यमंत्री:सीरवी

तखतगढ़ (बरकत खान) राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव भूराराम सीरवी ने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार नहीं सर्कस चला रहे है। रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए सचिव सीरवी ने कहा कि कैबिनेट स्तर के मंत्रियों तक को पता नहीं मुझे किस कार्यक्रम में जाना चाहिए या नहीं ..? सीरवी ने आरोप लगाया कि राजस्थान में पूर्ववत अशोक गहलोत सरकार द्वारा दी गई जनकल्याणकारी योजना और कार्यों को भजन लाल सरकार खत्म करने में लगी हुई है। सीरवी ने कहा कि बूसी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के लिए अशोक गहलोत सरकार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण के लिए सत्र 23-  24 में 5 करोड़ 36 लाख रुपए की राशि एवं 6 बीघा जमीन आवंटन किया। आवंटन के बाद कार्य की शुरुआत हुई। सरकार बदलने के बाद मंत्री ने सबसे पहले  काम को रूकवाया लेकिन,  मंत्री ने 5 अक्टूबर को शिलान्यास का समय दे दिया। शिलान्यास कार्यक्रम में मंत्री ने ग्रामीण स्तर की महत्वपूर्ण इकाई ग्राम पंचायत की मुखिया के कार्यक्रम को ठुकरा कर लोकतंत्र की मजबूती इकाई को खत्म करने का काम किया है। सरकार के ऐसे मंत्री जो स्वयं कार्यक्रम बनाते हैं जनता को समय देते हैं इंतजार करवाते हैं और पिछली सरकार द्वारा किए गए कार्यों में कमियां निकलते हैं। जनता के हित में एक भी कार्य नहीं करके जनता को बेवकूफ बनाने का काम कर रहे हैं। यह लोकतंत्र के लिए ऐसी दुर्भावना रखना शोभनीय नहीं है।सीरवी ने कहा कि विधुत कटौती व अतिवृष्टी का मुआवजा आज दिन तक नही मिला है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................