शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत खैरथल कस्बे में छापामार कार्रवाई
खैरथल ( हीरालाल भूरानी )
आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधी नियंत्रण जयपुर एवं जिला कलक्टर खैरथल तिजारा के निर्देशन में जिले में चलाये जा रहे शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत दिपावली के त्यौहार पर खाद्य पदार्थों की बढ़ी हुई खपत को देखते हुए खाद्य पदार्थो में मिलावट पर रोकथाम व नियत्रण के लिए गठित दल द्वारा खैरथल कस्बे में मिठाई निमार्ण व विकय की वृहद स्तर की ईकाईयों पर छापा मार कार्यवाही की गई जिसके तहत आनन्द नगर स्कूल, आनन्द नगर खैरथल में स्थित ईश्वर दास लक्ष्मण दास नामक मिठाई निमार्ण ईकाई से कलाकन्द व धी का नमूना लिया गया। इसी क्रम में आनन्द नगर खैरथल स्थित अमन मिल्क प्रोडक्ट नामक फर्म से स्वीट केक, कलाकन्द एवं डोडा बर्फी का नमूना जॉच हेतु लिया गया। उक्त ईकाई के एक गोदाम में दल द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमें 12 कट्टों में रखी करीब 500 किलों पुरानी दुषित बदबूदार मिठाई एवं प्लास्टिक के ड्राम में करीब एक हजार किलों डोडा बर्फी जिसमें खाद्य सुरक्षा अधिकारीयों द्वारा देखकर, सूघकर फफूदीं लगा पाया गया एवं दुर्गन्द आ रही थी। दुषित व दुर्गन्द युक्त खाद्य पदार्थों को जेसीबी बुलाकर गढ़ा खोदकर जमीन में दबाकर नष्ट करवाया गया। आमजन से अपील है कि खाद्य पदार्थो को खरीदते समय निर्माण तिथि तथा अवधिपार की तिथि की जाँच करे। खैरथल में व्यापारियों से अपील की गई की खाद्य पदार्थ बनाते समय साफ-सफाई एवं एफएसएसएआई एक्ट 2006 की पालना सुनिश्चित की जावे। कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी किसी भी खाद्य पदार्थ में मिलावट की शिकायत खाद्य अनुभाग मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी खैरथल तिजारा / अलवर में की जा सकती है। एफएसएसएआई का टोल फ्री नं0 1800112100 पर आमजन मिलावट अथवा अशुद्ध खान-पान की शिकायत कर सकता है।
दल में उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पूरणमल मीणा, केशव गोयल खाद्य सुरक्षा अधिकारी, अशोक लखेरा खाद्य सुरक्षा अधिकारी , जयसिंह यादव खाद्य सुरक्षा अधिकारी , राकेश कुमार यादव वार्ड ब्वाय उपस्थित रहे।