श्री कामधेनु बालाजी मंदिर ट्रस्ट की बैठक मे वार्षिक आयोजनों की रूपरेखा हुई तय
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
श्री कामधेनु बालाजी मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित बैठक मे वर्ष भर मे मनाये जाने वाले पर्व एवं उत्सव की सूची निर्धारित कर कुशल संचालन हेतु महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए |
ट्रस्ट सचिव अशोक सोनी ने बताया कि कोटा बाई पास रोड पर सुखाड़िया नगर स्थित प्राचीन धार्मिक स्थल श्री कामधेनु बालाजी मंदिर ट्रस्ट की एक महत्वपूर्ण बैठक ट्रस्ट के संरक्षक एवं विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य एवं भागवत कथा वाचक ओम बुलिया, शिव नुवाल के सानिध्य एवं राधेश्याम सोमानी की अध्यक्षता मे मंदिर परिसर मे आयोजित की गई जिसमे समस्त कार्यकारणी सदस्यो की सहमति के साथ मंदिर की व्यवस्था एवं आगामी त्यौहारो की रूपरेखा निर्धारित करते हुए आयोजनो के सम्बन्ध मे अलग अलग कमेटीयो का गठन किया गया |
अन्नकूट 3 नवंबर को -
ट्रस्ट की इस बैठक मे दीपावली पर्व के साथ ही अन्नकूट के त्यौहार को भव्यता से मनाए जाने का निर्णय लेते हुए कमेटी का निर्धारण किया गया जिसमे 31अक्टूबर को मंदिर मे 501 दीप प्रज्वलन तथा 3 नवंबर को अन्नकूट का आयोजन भव्यता के साथ मनाने का निर्णय लिया गया |
बैठक के दौरान विश्व हिन्दू परिषद जिला मंत्री एवं अधिवक्ता ओम प्रकाश लड्ढा द्वारा ट्रस्ट की मजबूती के विषय मे महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए जिस पर सभी सदस्यो ने अपनी सहमति देते हुए संगठन के कार्यो मे आ रही बाधाओं को एकजुटता के साथ दूर करने मे योगदान देने की सहमति व्यक्त की |
उक्त बैठक मे विश्व हिन्दू परिषद विभाग मंत्री विजय ओझा, ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष बाबू लाल सेन, उपाध्यक्ष दिनेश ओझा, शुभम त्रिपाठी, शिवम् वैष्णव, अमित काबरा, अखिलेश व्यास, अधिवक्ता राजकुमार शर्मा, नरेन्द्र तम्बोली, रामचंद्र मूंदडा, दिनेश विजयवर्गीय, मंदिर पुजारी गोपाल, सहित अन्य कई सदस्य उपस्थित थे |