पेंशनर व पारिवारिक पेंशनर के जीवन प्रमाण प्रस्तुत करने हेतु विशेष कैम्प का आयोजन

कोटपूतली-बहरोड़ 11 नवंबर। राजस्थान सरकार के निर्देश पर पेंशनर व पारिवारिक पेंशनर की सुविधा हेतु कोषालय जिला कोटपूतली-बहरोड़ व राजस्थान पेंशनर समाज शाखा कोटपूतली के संयुक्त तत्वाधान मे सोमवार को विशेष कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें पेंशनर के 255 जीवन प्रमाण पत्र अपलोड किये गये साथ आनलाईन डिजिटल प्रक्रिया से अवगत कराया गया तथा इस अवसर पर आरजीएचएस मेडिकल डायरी का भी आंवटन किया गया जिनकी संख्या 69 रही।
कोषाधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने उक्त जानकारी दी कि राजस्थान पेंशनर समाज के महा सचिव बृजभूषण कौशिक ने बताया कि प्रमाणिकरण हेतु व पेंशनर के प्रमाण में संगठन के अध्यक्ष सुभाष चन्द शर्मा, सुरेश चन्द शर्मा, किशन लाल जांगिड उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा तथा कोषालय के राकेश कुमार सहायक लेखाधिकारी द्वितीय, टिंकू, विक्रम सिंह प्रधानाचार्य भुवनेश्वर यादव व नरेश सोनी का विशेष योगदान रहा। कल भी पेंशनर समाज के सहयोग से उक्त दोनों कार्य जारी रहेंगे।
- भारत कुमार शर्मा






